मैंने विधायक से गुहार..., मुकेश कुमार रौशन को धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा; रिकॉर्डिंग भी सुनाई
महुआ विधायक मुकेश कुमार रौशन को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपित को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि पत्नी से विवाद की वजह से उसने विधायक को सुलह कराने के लिए कॉल किया था। उसने खुद के जान देने की बात कही थी ना कि विधायक को धमकी दी थी।

जागरण संवाददाता, पटना। महुआ विधायक मुकेश कुमार रौशन (Mahua MLA Mukesh Roshan) को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूछताछ के बाद उसे छोड़ भी दिया गया। आरोपित ने पूछताछ में कहा कि उसने विधायक को फोन करके पत्नी के साथ चल रहे विवाद में सुलह कराने की गुहार लगाई थी, ना कि उसने किसी को जान से मारने की धमकी दी थी।
गाजियाबाद से हुई गिरफ्तारी
कथित रूप से महुआ विधायक मुकेश कुमार रौशन को जान से मारने और कार्यालय को आग लगाने की धमकी देने के आरोपित मनीष कुमार चौधरी को कोतवाली थाने की पुलिस ने उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से पकड़ लिया। गुरुवार को पुलिस टीम उसे पटना लेकर आई और पीआर बांड भराकर छोड़ दिया गया।
रिकॉर्डिंग में धमकी का सबूत नहीं
मनीष ने पुलिस को विधायक से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनाई, जिसमें वह पत्नी से सुलह कराने की गुहार लगा रहा था। साथ ही उसने कहा था कि यदि वह उसकी गुहार नहीं सुनेंगे तो वह जान दे देगा।
विधायक से मांगा जाएगा साक्ष्य
इस दौरान डीएसपी विधि-व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि धमकी देने के साक्ष्य नहीं मिले। मनीष ने फरियादी के तौर पर विधायक को कॉल किया था। विधायक से धमकी से संबंधित साक्ष्य मांगा जाएगा, अगर साक्ष्य मिलता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, हिदायत देकर मनीष को मुक्त कर दिया गया है।
16 दिसंबर को दर्ज हुआ मामला
- मालूम हो कि विधायक मुकेश कुमार रौशन ने 16 दिसंबर को एसएसपी राजीव मिश्रा को प्राथमिकी कराने के लिए आवेदन दिया था।
- इसमें उन्होंने लिखा था कि उसी शाम छह बजे उन्हें मनीष चौधरी नामक व्यक्ति ने कॉल कर जान से मारने और कार्यालय जलाने की धमकी दी थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की तो मनीष का मोबाइल चालू मिला और उसकी लोकेशन गाजियाबाद में दिख रही थी। लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में मनीष ने बताया कि वह मूलरूप से वैशाली जिले के महुआ का रहने वाला है। हालांकि, जन्म गाजियाबाद में हुआ था। वह यहीं पला-बढ़ा और नौकरी भी कर रहा है।
पत्नी से विवाद के बाद विधायक को किया कॉल
उसकी शादी पातेपुर में हुई है, कुछ दिनों से पत्नी से विवाद चल रहा है। उसे चार वर्षीय बच्चे से भी मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। जनप्रतिनिधि होने के नाते उसने मदद की गुहार लगाते हुए विधायक से बात की थी।
वह परेशान था, इस कारण उसने कहा कि अगर विधायक उसकी समस्या का समाधान नहीं कराएंगे तो वह जान दे देगा।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।