Bihar: महागठबंधन में माकपा को 4, भाकपा को 8 और माले को 19 सीटें; कांग्रेस और VIP को क्या मिलेगा?
महागठबंधन में वामपंथी दलों के बीच सीट बंटवारे की तस्वीर साफ होती दिख रही है। माकपा को चार, भाकपा को आठ और भाकपा-माले को 19 सीटें मिल सकती हैं। भाकपा-माले पर चार मौजूदा सीटें छोड़ने का दबाव है, जिन पर राजद और कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहते हैं। भाकपा और माकपा अतिरिक्त सीटों की मांग कर रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर वामपंथी दलों की तस्वीर साफ होती दिख रही है। माकपा को चार, भाकपा को आठ और भाकपा-माले को 19 सीटें मिल सकती हैं, लेकिन माले से चार सीटिंग सीट को छोड़ने का प्रेशर भी है।
इसमें औराई, तरारी, घोसी और पालीगंज शामिल है। इन सीटों पर राजद और कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, इन चार सीटों को भाकपा-माले छोड़ने के लिए कतई तैयार नहीं है।
महागठबंधन के समन्वय समिति के एक सदस्य ने बताया कि वामपंथी दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला साफ है। सीटों के बंटवारे में जो देरी है वो कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी को लेकर है।
हालांकि, भाकपा और माकपा भी क्रमश: तीन और दो अतिरिक्त सीटों की मांग को लेकर जोर लगाए है। भाकपा को तेघड़ा, बखरी, बछवाड़ा, बांका, झंझारपुर, रुपौली, बेलदौर और हरलाखी सीट देने पर सहमति बनी है। इसमें तेघड़ा (रामरतन सिंह) और बखरी (सूर्यकांत पासवान) उसकी सीटिंग सीट है।
वैसे भाकपा द्वारा वारिसनगर, बिहारीशरीफ और गोह सीट पर दावेदारी की जा रही है। इसी तरह माकपा को पिपरा, मांझी, मटिहानी और उजियारपुर सीट देने पर सहमति है। इसमें उजियारपुर (अजय कुमार) और माझी (सत्येन्द्र यादव) उसकी सीटिंग सीट है।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: एक और 'लालू प्रसाद यादव', 25 सालों से चुनावी मैदान में डटे; अब भी नहीं टूटी जिद
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार-यूपी सीमा की 19 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला! मायावती की एंट्री से मची सियासी खलबली
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी को अब इस पार्टी ने सौंप दी 24 सीटों की लिस्ट, सियासी पारा हाई!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।