Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सबके सिया, सबके राम' नारे के साथ लव-कुश रथ पटना से अयोध्या के लिए रवाना, सम्राट चौधरी ने दिखाई भगवा झंडी

    Updated: Tue, 02 Jan 2024 06:34 PM (IST)

    अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रति लोगों जागरूक करने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय से लव-कुश समाज द्वारा लव-कुश रथ यात्रा मंगलवार को रवाना हुई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भगवा झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। सबके सिया सबके राम स्लोगन के साथ निकली लव-कुश रथ यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में सम्पन्न होगी।

    Hero Image
    सबके सिया, सबके राम नारे के साथ लव-कुश रथ अयोध्या के लिए रवाना, सम्राट चौधरी ने दिखाई भगवा झंडी

    राज्य ब्यूरो, पटना। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रति लोगों जागरूक करने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय से लव- कुश समाज द्वारा लव-कुश रथ यात्रा मंगलवार को रवाना हुई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भगवा झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सबके सिया, सबके राम' स्लोगन के साथ निकली लव-कुश रथ यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में सम्पन्न होगी।

    रथ यात्रा की सूचना पर बड़ी संख्या में जुटे मंगलामुखी

    रथ यात्रा की सूचना पर मंगलामुखी भी बड़ी संख्या में पहुंचे और गीत गाकर शुभकामना दी। झांकी भी निकाली गई। झांकी में बच्चे भगवान राम, जानकी, लक्ष्मण और हनुमान का रूप धरे राम दरबार प्रस्तुति दी।

    इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के सनातनी 500 वर्षों से उस दिन का इंतजार कर रहे थे जब उनके भगवान श्रीराम की प्रतिमा भव्य राम मंदिर में विराजेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति विशेष तौर पर आभार प्रकट किया।

    कहा कि राम सबके हैं। भव्य मंदिर स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सबके जाने का आग्रह लव कुश रथ यात्रा के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लव कुश समाज सभी से अयोध्या चलने की अपील कर रही है।

    बक्‍सर के रास्‍ते अयोध्‍या पहुंचेगी रथ यात्रा

    रथ यात्रा बिहार के सभी 38 जिलों से होते हुए बक्सर के रास्ते अयोध्या पहुंचेगी। यात्रा में दो रथ हैं, जिसमें साथ में हवन कुंड भी है। यह यात्रा पटना से रवाना होकर हाजीपुर होते हुए छपरा पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा।

    दूसरे दिन यानी तीन जनवरी को यह यात्रा छपरा से सिवान होते हुए गोपालगंज पहुंचेगी जबकि उसके अगले दिन यह रथ बेतिया होते हुए वाल्मीकि नगर पहुंचेगी। पांच जनवरी को यह यात्रा वाल्मीकि नगर से मोतिहारी एवं शिवहर होते हुए पुनौरा धाम पहुंचेगी और वही रात्रि विश्राम होगा।

    विभिन्न जिलों से होते हुए यह रथ यात्रा गया, अरवल, सासाराम, आरा होते हुए 20 जनवरी को रामकर्म भूमि (विश्वामित्र आश्रम) बक्सर से आशीर्वाद लेकर गाजीपुर, सुल्तानपुर के रास्ते अयोध्या जी के लिए प्रस्थान करेगी। 22 जनवरी को इस यात्रा का समापन अयोध्या जी में होगा।

    इस रथ रवाना कार्यक्रम में विधान पार्षद सह मुख्य प्रवक्ता जनक चमार, प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय, मनोज शर्मा, प्रवीण चंद्र पटेल, प्रवक्ता राकेश सिंह, अरविंद सिंह, मीडिया सह प्रभारी सुनील सेवक, अमित प्रकाश बबलू, प्रभात मलकर रणवीर कुमार, अशोक भट्ट, राजेश झा, प्रेस पैनलिस्ट पंकज सिंह, पूनम सिंह सहित बड़ी संख्या में नेता, समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें - 

    Ayodhya Ram Mandir: नीतीश कुमार क्‍या 22 जनवरी को अयोध्‍या आएंगे? मंदिर ट्रस्‍ट के सदस्‍य ने कहा- हम तो मिलने गए थे लेकिन वह...

    'ED-CBI अब हाइपर एक्टिव होंगी', RJD सांसद ने तेजस्वी-ममता और केजरीवाल का लिया नाम, एजेंसियों की कार्रवाई पर BJP को खूब घेरा

    comedy show banner
    comedy show banner