राजद ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। उसका जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज से है। इस सम्मेलन के द्वारा जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता को यह बताया जाएगा कि राज्य में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली सरकार राज्य और यहां के नागरिकों की प्रगति के लिए नित्य नए कार्यक्रम और योजनाएं बना रही है और उन्हें लागू भी कर रही है।
राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार से प्रारंभ हो रहा है। अगले चार दिनों तक चलने वाले सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि लोकसभा चुनाव किन मुद्दों पर और किस प्रकार से लड़ा जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर 10 जनवरी से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है।
इस सम्मेलन के द्वारा जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता को यह बताया जाएगा कि राज्य में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली सरकार राज्य और यहां के नागरिकों की प्रगति के लिए नित्य नए कार्यक्रम और योजनाएं बना रही है और उन्हें लागू भी कर रही है।
अब तक सवा दो लाख से ज्यादा नौकरी
शक्ति ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने राज्य में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया। 10 लाख लोगों को रोजगार, नौकरी देने की जो घोषणा तेजस्वी यादव ने की उसके तहत अब तक सवा दो लाख से ज्यादा नौकरी, रोजगार दिए गए है।
आर्थिक रूप से कमजोर तबके को आवास योजना के साथ स्वरोजगार के भी मदद दी जा रही है। कार्यकर्ता इन योजनाओं को प्रचारित करें, उन्हें यह बताया जाएगा। शक्ति सिंह ने कहा बुधवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, बक्सर, सारण, मुज्जफरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, गया जैसे जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन होना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।