पटना में पुलिस के सामने LIVE डकैती, डकैत का कारनामा एेसा कि छूट जाएगी हंसी
पटना के स्टेशन गोलंबर स्थित यूनाइटेड बैंक की एक शाखा में दिनदहाड़े पुलिस के सामने डकैती हुई और पुलिस कुछ समझ पाती तबतक डकैत फरार हो गया। इस डकैती के ब ...और पढ़ें
पटना, जेएनएन। राजधानी के व्यस्ततम इलाके पटना जंक्शन के पास मंगलवार को दिनदहाड़े एक नकाबपोश बदमाश ने युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से 9.12 लाख रुपये लूट लिए। डकैती की यह घटना पुलिस की आंखों के सामने घटी, लेकिन डकैती की इस घटना को सुनकर आप या तो आश्चर्य करेंगे या हंस पड़ेंगे।
नकाबपोश बदमाश अकेले ही बैंक पहुंचा और रुमाल में लपेटी गई पिस्तौल या उसके जैसी कोई चीज दिखाकर महज चार मिनट में कैशियर से रुपये बटोरकर पुलिस के सामने से फरार हो गया और एक घंटे तक पुलिस बैंक में छानबीन करती रही। लेकिन, बदमाश का कोई सुराग नहीं मिला। फुटेज में लूट की वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश देखा गया है।
एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि वारदात में एक बदमाश शामिल था। उसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। वह पिस्टल लिए था या कुछ और इसकी तहकीकात चल रही है।
चार मिनट में लूटपाट कर फरार
दोपहर बाद तकरीबन तीन बज रहे थे। बैंक में एक दर्जन ग्राहक और 12 बैंक कर्मी मौजूद थे। तीसरे काउंटर पर कैश जमा किया रहा था। इसी बीच नकाबपोश बदमाश अंदर दाखिल हुआ और काउंटर के सामने खड़ा हो गया। कपड़े से ढंकी पिस्तौल या पिस्टल जैसी कोई चीज को काउंटर के अंदर डालते हुए कैशियर को बोला- 'शोर मचाओगे तो गोली मार देंगे। जो भी कैश काउंटर में रखा है उसे दे दो।
इसी बीच ग्राहकों की तरफ देखते हुए बोला, अगर किसी ने बाहर जाने का प्रयास किया तो नीचे उसके अन्य साथी खड़े हैं जो गोली मार देंगे। यह सुन कर्मी सहम गए। फिर बदमाश कैश काउंटर के अंदर दाखिल हुआ। करीब चार मिनट में उसने काउंटर में रखे नौ लाख 12 हजार रुपए बैग में समेट लिया और वहां से चला गया।
10 मिनट बाद ही हाथ में पिस्टल लेकर बैंक पहुंची पुलिस
जिस समय बदमाश बैग में कैश रख रहा था उसी समय एक ग्राहक मौका देख बैंक की सीढ़ी पर पहुंच गया। वहां से उसने डायल 100 को फोन कर बताया कि स्टेशन के पास बैंक में डकैत घुस गए और कैश लूट रहे है।
सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डायल 100 ने कोतवाली और वरीय अधिकारी को सूचना दी। कोतवाली एएसपी और कोतवाली थाने की सभी पुलिस बैंक की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस की टीम 10 मिनट में बैंक पहुंच गई। एएसपी और उनकी टीम हाथ में पिस्टल लिए सीधे बैंक में दाखिल हो गई। तब पता चला कि डकैती नहीं हुई है बल्कि एक बदमाश कैश लूटकर फरार हो गया है।
कुछ मिनट बाद ही एसएसपी, सिटी एसपी, तीन डीएसपी, पुलिस लाइन से 60 आम्र्स से लैस 60 जवान, रंगदारी सेल की टीम और करीब एक दर्जन थानेदारों ने बैंक को घेर लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। बदमाश की उम्र करीब 23 से 25 साल के बीच है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।