LIVE Bihar Breaking News: लाठीचार्ज केस में भाजपा की जांच समिति पर जदयू का आया बयान; कही यह बात, मधुबनी में स्कूल के मिड डे मील में मेंढक मिलने से मचा हड़कंप
Bihar Latest Live Updates in Hindi : बिहार की राजनीति, शिक्षा, क्राइम, अर्थव्यवस्था, मौसम सहित तीनों राज्यों की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल अपडेट सिर्फ www.jagran.com पर।

जागरण डिजिटल डेस्क, पटना: Latest Bihar Live Updates in Hindi: बिहार की पॉलिटिक्स, एजुकेशन, हेल्थ, क्राइम, एंटरटेनमेंट, बिजनेस व सोशल मीडिया पर वायरल, लव अफेयर, भोजपुरी सिनेमा, मौसम, मानसून खेती-किसानी और ट्रेन से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरें यहां पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में...
राज्य सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार ही भाजपा की जांच कमेटी का एकमात्र उद्देश्य: जदयू
राज्य ब्यूरो, पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा कि विधानसभा मार्च की सियासी नौटंकी के बाद जांच कमेटी का गठन कर भाजपा ने यह साफ कर दिया है कि वह बिहार की सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार की राजनीति छोड़ने वाली नहीं है।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की कमेटी आयी और तथाकथित जांच के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं से बात कर चली गयी। उन्हें न तो जनता से बात करने की फुर्सत मिली और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से। कमेटी ने भी रटी-रटायी बातों को दोहराया। रटी-रटायी स्क्रिप्ट पर अभिनय को जांच नहीं कहते हैं।
मधुबनी: टॉप टेन अपराधियों में शामिल गोपेश गोईत को एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने किया गिरफ्तार
मधुबनी: खुटौना थाना क्षेत्र के गोईत परसाही गांव में जिले के टॉप टेन बदमाशों में शामिल धर्मेन्द्र गोईत के पुत्र गोपेश गोईत दो वर्षों से फरार था। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मधुबनी एसपी सुशील कुमार के निर्देशानुसार स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया था, जिसमें थानाध्यक्ष धनंजय कुमार एवं एएसआई दयाराम यादव भी शामिल थे। आरोपित के विरुद्ध खुटौना में चार मामले दर्ज हैं।
नालंदा: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, विम्स रेफर
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ (नालंदा): लहेरी थाना के सोहनकुआं मोहल्ले में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक नथुन यादव का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। गोली युवक के पेट में लगी है।
मधुबनी में स्कूल के मिड डे मील में मरा हुआ मेंढक मिला, मचा हड़कंप
मधुबनी के राजनगर प्रखण्ड के उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय, शेखटोली, मंगरौनी में मध्याह्न भोजन में मरा हुआ मेंढक मिला है, जिसके बाद बच्चों में अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल स्थानीय लोग और पुलिस पदाधिकारी भी विद्यालय पहुंच चुके हैं।
समस्तीपुर में गोली मारकर अधेड़ की हत्या, भूमि विवाद बताया जा रहा कारण
समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालपुर पन्हास पथ बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर गई है। मृत्तक का पहचान पहाड़चक निवासी 50 वर्षीय सुरेश पंडित के रूप में हुई है। हत्या का कारण भूमि कारोबार का विवाद बताया जाता है।
बक्सर: डुमरांव में टेंपो के तहखाने से शराब की बड़ी खेप के साथ एक गिरफ्तार
बक्सर: डुमरांव में एक ऑटो के तहखाने से 750 बोलत शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा की गई। तस्कर यूपी से गंगा की लहरों को पार कर शराब की खेप थाना क्षेत्र के एकौनु गांव में ले जा रहा था। पुलिस गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है।
लाठीचार्ज की जांच करने पटना पहुंची चार सदस्यीय केंद्रीय समिति
विधानसभा मार्च के दौरान 13 जुलाई को पुलिस लाठीचार्ज मामले की जांच करने के लिए शनिवार को भाजपा की चार सदस्यीय केंद्रीय समिति ने पटना पहुंच गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच समिति का शुक्रवार को ही गठन किया था। इसमें दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, झारखंड के पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम और हरियाणा के सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल शामिल हैं।
भाजपा नेताओं का धरना
भाजपा के जिला महामंत्री विजय सिंह की हत्या के विरोध में पार्टी प्रदेश कार्यालय गेट पर प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी, प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा और अन्य भाजपा नेता धरने पर बैठ गए। भाजपा नेता विजय सिंह के मौत के विरोध में धरना दे रहे हैं।
पटना में शराब की बोतल नहीं हटाने पर सफाईकर्मी की पिटाई
पटना नगर निगम के वार्ड 51 स्थित मिश्री गली में शराब की बोतल नहीं हटाए जाने पर सफाईकर्मी रौशन कुमार की जमकर पीटाई कर दी गई। बांकीपुर अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक हरिकेश श्रीवास्ताव के नेतृत्व में सफाई मजदूर घटना स्थल पर पहुंच पिटाई करने वाले आकाश कुमार के घर का घेराव किया। सुल्तानगंज थाना में प्राथिमकी दर्ज कराई गई है। मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि सफाई मजदूर का हाथ में ज्यादा चोट आई हैं।
जेपी नड्डा ने चिराग पासवान को लिखी चिट्ठी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को चिट्ठी लिखी है। पत्र में कहा गया कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
BJP National President JP Nadda has written to the National President of Lok Janshakti Party (Ram Vilas) Chirag Paswan inviting him to the July 18 meeting of NDA in Delhi.
— ANI (@ANI) July 15, 2023
The letter states that Lok Janshakti Party (Ram Vilas) is an important part of the National Democratic… pic.twitter.com/j9pE8H29J4
चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग में बिहार के लाल का कमाल
चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग में बिहार के समस्तीपुर जिले के लाल अमिताभ कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लीड करनेवाली टीम का हिस्सा हैं। इस मिशन में वे ऑपरेशन डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
भाजपा का धरना आज
पटना में लाठीचार्ज और भाजपा नेता की मौत को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है। भाजपा शनिवार को पटना समेत सभी जिला मुख्यालय में इसके खिलाफ धरना देगी।
बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत
बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। यह पूरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियार पुर गांव की है। मृत छात्रा की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव के रहने वाले रामजीवन यादव की 16 वर्षीय पुत्री पार्वती कुमारी के रूप में की गई है।
एक अगस्त से शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति होगी दर्ज
सभी सरकारी स्कूलों में अब एक अगस्त से शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से 16 जुलाई से ई-शिक्षाकोष एप के जरिये शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराने की घोषणा की गई थी। स्कूलों द्वारा यू-डायस पर टीचर्स प्रोफाइल अपग्रेड नहीं किए जाने की वजह से सभी स्कूलों को अपग्रेडेशन के लिए एक और मौका दिया गया है।
जहरीली शराब से मृत्यु पर 32 आश्रितों को 1.28 करोड़
जहरीली शराब से मौत पर मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह अनुदान देने का काम लगातार जारी है। मोतिहारी और नालंदा के बाद अब सारण शराब कांड के मृतकों के आश्रितों के लिए राशि की स्वीकृति दी गई है। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने सारण जिला के 32 मृतकों के आश्रितों/परिजनों को अनुग्रह राशि देने की अनुशंसा की है। इसके बाद सारण के जिला पदाधिकारी को कुल एक करोड़ 28 लाख रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से विमुक्त करने की स्वीकृति दी गई है।
बीपीएससी में एक रजिस्ट्रेशन से अब दे सकेंगे सभी परीक्षाएं
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) में विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अब अभ्यर्थियों को बार-बार स्वयं से संबंधित विस्तृत जानकारी नहीं देनी होगी। अब संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) से बीपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं में आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। इसका शुभारंभ शनिवार को एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन से प्रारंभ हो जाएगा। इसके माध्यम से 379 पदों पर नियुक्ति होनी है।
आनंद मोहन मामले में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से की याचिका खारिज करने की अपील
बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मारे गए आइएएस अफसर जी.कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया की याचिका में बिहार के नेता आनंद मोहन की जेल से अनुचित रिहाई की याचिका रखरखाव योग्य नहीं है। साथ ही सर्वोच्च अदालत से इसे खारिज करने को कहा है। सर्वोच्च अदालत में बिहार सरकार ने हलफनामा दायर करके बताया कि बिहार के नेता आनंद मोहन की जेल से रिहाई के खिलाफ मारे गए आइएएस की पत्नी उमा कृष्णैया की याचिका रखरखाव योग्य नहीं है।
विधानसभा मार्च के विरुद्ध प्राथमिकी में सांसद समेत चार लोगों के जोड़े गए नाम
विधानसभा मार्च के विरुद्ध हुई प्राथमिकी में सांसद समेत चार और लोगों के नाम जोड़े गए। वीडियो फुटेज के आधार पर उन्हें अभियुक्त बनाया गया है। इनमें सांसद प्रदीप सिंह, पटना युवा मोर्चा के अध्यक्ष उद्यम विशाल, मुजफ्फरपुर जिले के हीरालाल पाठक और निखिल कुमार शामिल हैं। इसके साथ ही नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों की संख्या 63 हो गई है, जबकि सात से आठ हजार अज्ञात हैं। उनकी पहचान की जा रही है।