Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:20 AM (IST)
गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के पास मेहंदीगंज गुमटी पर लाइट आरओबी निर्माण का प्रस्ताव है। रेलवे की टीम ने स्थल निरीक्षण किया। आरओबी बनने से सुदर्शन पथ और मेहंदीगंज मार्ग पर जाम की समस्या दूर होगी। किसान आयोग के अध्यक्ष ने आरओबी निर्माण की मांग की है जिससे किसानों को शहरी क्षेत्र में उपज लाने में सुविधा होगी।
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के समीप गुमटी नंबर 72 पर मेहंदीगंज और सुदर्शन पथ को जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा लाइट आरओबी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।
इसी के तहत रेलवे की तकनीकी टीम एवं निर्माण एजेंसी के पदाधिकारी ने अनुमंडलाधिकारी सत्यम सहाय के साथ स्थल निरीक्षण किया। लाइट आरओबी के निर्माण से जुड़े तकनीकी पक्ष का अध्ययन कर टीम लौट गयी।
रेल की आवाजाही के दौरान मेहंदीगंज गुमटी बंद किये जाने से सुदर्शन पथ एवं मेहंदीगंज दीप नगर मार्ग में हर दिन जाम लगता है। स्टेशन, अस्पताल, बाजार आने-जाने वाले यात्री, ग्रामीण, मरीज से लेकर सभी लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्थल निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे के तकनीकी पदाधिकारी रजनीश कुमार एवं एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि मेहंदीगंज गुमटी पर लाइट आरओबी बनते ही समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। इसके लिए नक्शा स्वीकृत है।
इस दौरान निर्माण एजेंसी इरकान के डीजीएम समेत अन्य पदाधिकारी एवं बिहार राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण मेहता भी मौजूद थे।
आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मेहंदीगंज क्षेत्र के किसानों एवं नागरिकों की हर दिन सुदर्शन पथ क्षेत्र में आवाजाही होती है। लाइट आरओबी की जगह आरओबी का निर्माण किये जाने की मांग रेलवे के उच्च अधिकारियों से लगातार की जा रही है।
उन्होंने बताया कि नई सड़क से आरओबी को आरंभ कर रेलवे गुमटी पार करते हुए दीप नगर क्षेत्र में गिराया जा सकता है। इस निर्माण में भूमि अधिग्रहण का मामला भी कम आएगा। चौड़ी सड़क वाला आरओबी बनने से घनी आबादी वाले मेहंदीगंज क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज शहरी क्षेत्र तक ले जाने में सुविधा होगी।
इससे नागरिक भी लाभान्वित होंगे। लगभग एक दशक पूर्व इस गुमटी पर फुट ओवर ब्रिज बनाने का काम शुरू हुआ था लेकिन नागरिकों के विरोध पर काम रोक दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।