Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बुजुर्ग महिला पर लाठी चलाने के मामले में सियासत तेज, BJP बोली- साल बदला है, बिहार का हाल नहीं!

    बिहार के सीतामढ़ी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें बीच सड़क पर पुलिस एक महिला को लाठी से बेरहमी से मारती नजर आ रही है। सड़क पर जमा हुई भीड़ में से किसी ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसे लेकर अब भाजपा ने राज्‍य सरकार को निशाने पर ले लिया है। कहा है कि साल बदला है लेकिन बिहार का हाल नहीं बदला है।

    By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Mon, 01 Jan 2024 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    बुजुर्ग महिला पर लाठी चलाने के मामले में सियासत तेज।

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें सुरसंड थाना अध्यक्ष लाठी से एक महिला की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे हैं। यह मामला दो से तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला 

    बताया जा रहा है कि दो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसकी जानकारी सुरसंड थानाध्यक्ष को दी गई थी। फिर वह मौके पर पहुंचे, तो महिलाएंं दोबारा एक-दूसरे से भिड़ गईं और गाली-गलौज करने लगीं। इससे थानाध्‍यक्ष बिगड़ गए और उन्‍होंने दोनों में से एक महिला की पिटाई कर दी। बीच सड़क हो रही इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। 

    इस पर सफाई देते हुए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि यह लड़की-लड़का का मामला था, जिसमें दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए थे। खबर मिलने पर सुरसंड थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। यह मामला पुराना है। फिलहाल इसे लेकर जांच जारी है।

    इसे लेकर बिहार भाजपा ने तंज कसा है। वायरल वीडियो को अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर शेयर करते हुए इसके कैप्‍शन में लिखा गया है कि साल बदला है, लेकिन बिहार का हाल नहीं बदला है।

    आंगनवाड़ी सेविकाओं पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

    हालांकि, यह कोई पहली दफा नहीं है। अभी बात बीते साल नवंबर महीने की ही है, जब राजधानी पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर आंगनवाड़ी सेविकाओं पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई गई थीं।

    दरअसल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खुद को राज्यकर्मी बनाने की मांग को लेकर आरजेडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रही थीं। इसके बाद पुलिस ने अचानक इन पर लाठीचार्ज कर दिया।

    छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

    इससे पहले जुलाई के महीने में बिहार में डोमिसाइल नीति हटाने को लेकर राज्य के शिक्षक अभ्‍यार्थी जब पटना की सड़कों पर उतरे, तब भी इन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

     छात्रों में शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के बयान को लेकर भी आक्रोश देखा गया, जिन्‍होंने अपने एक बयान में कहा था कि बिहार के छात्र अन्य राज्य के छात्रों की तुलना में कम प्रतिभाशाली हैं। 

    यह भी पढ़ें: Patna News: आंगनवाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज, RJD दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाजी

    यह भी पढ़ें: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का महाआंदोलन: सड़क पर उतरे छात्रों पर लाठीचार्ज; नीतीश-तेजस्वी का पुतला फूंका