Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: आंगनवाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज, RJD दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाजी

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 12:31 PM (IST)

    बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विवादित बयान पर बवाल थमा भी नहीं था कि अब राजधानी पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर आंगनवाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज की खबर सामने आ रही है। प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं बीजेपी अब इस मामले में हमलावर हो गई है। बीजेपी मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है।

    Hero Image
    आंगनवाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज के बाद हंगामा (ANI फोटो)

     डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विवादित बयान पर बवाल थमा भी नहीं था कि अब पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर आंगनवाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज की खबर सामने आ रही है। प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खुद को राज्यकर्मी बनाने की मांग कर रही हैं। महिलाओं को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा है। इसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भागते हुए देखा गया। 

    आरजेडी दफ्तर के बाहर कर रही थीं प्रदर्शन

    सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आरजेडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रही थीं। सभी राज्यकर्मी बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही थीं। जिसके बाद पुलिस ने अचानक लाठीचार्ज कर दिया।

    यह भी पढ़ें

    VIDEO: ये तो हद है! बिहार में अब सड़क ही लूट ली गई, निर्माण होने के तुरंत बाद ही ग्रामीणों ने कर दी तोड़फोड़

    BPSC Teacher Salary: बीपीएससी शिक्षकों को किस आधार पर मिलेगा वेतन? आसान भाषा में समझें यहां

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    नीचे देखें वीडियो...