Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Teacher Salary: बीपीएससी शिक्षकों को किस आधार पर मिलेगा वेतन? आसान भाषा में समझें यहां

    Bihar Teacher latest News बीपीएससी के तहत भर्ती किए गए नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इसमें बताया गया है कि नवनियुक्त शिक्षकों को किस आधार पर वेतन दिया जाएगा। साथ ही विभाग ने कहा कि नियुक्ति पत्र विभाग द्वारा प्रमाण पत्रों के सत्यापन एवं अन्य प्रक्रिया के पालन करने के पश्चात निर्गत किया जाएगा।

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Fri, 03 Nov 2023 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    बीपीएससी नवनियुक्त शिक्षकों को कैसे मिलेगा वेतन (जागरण)

     जागरण संवाददाता,पटना। BPSC Teacher News: नवनियुक्त शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र में कुल आठ निर्देश दिए गए हैं, जिसे शिक्षकों को हर हाल में पालन करना होगा। पत्र में कहा गया कि वेतन विद्यालय में योगदान की तिथि से देय होगा। साथ ही विभाग ने कहा कि नियुक्ति पत्र विभाग द्वारा प्रमाण पत्रों के सत्यापन एवं अन्य प्रक्रिया के पालन करने के पश्चात निर्गत किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग के महत्वपूर्ण निर्देश

    • यह स्पष्ट किया जाता है कि आपके द्वारा दिए गए कागजातों की जांच के पश्चात अथवा परीक्षा अवधि समाप्त होने के पश्चात अथवा सेवा संपुष्टि के पश्चात कार्य हित में कभी स्थानांतरित कर किसी अन्य विद्यालय में पदस्थापित किया जा सकता है अथवा किसी अन्य जिले के विद्यालय में भी पदस्थापित किया जा सकता है।
    • वेतन विद्यालय में योगदान की तिथि से देय होगा।
    • उपरोक्त में अंकित किसी भी निर्देश के बावजूद,बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियामावली 2023 के नियम-09 तहत किसी भी समय जिले के किसी अन्य विद्यालय अथवा किसी अन्य जिले के किसी विद्यालय में पदस्थापित किया जा सकता है।
    • अपना पहचान कोड विभागीय पत्राचार में प्रयोग करेंगे

    नियोजित शिक्षक भी होंगे परमानेंट

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नियोजित शिक्षकों (Niyojit Teacher) को राज्यकर्मी का दर्जा देने का एलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी देने की भी बात कही है।

    नीतीश कुमार ने पटना (Patna) के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए एक मामूली परीक्षा ली जाएगी। दो महीने में 1 लाख 20 हजार शिक्षक बहाल होंगे।

    उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सोच लिया है कि नियोजित शिक्षकों (Niyojit Shikshak) के लिए एक मामूली परीक्षा आयोजित करेंगे। इसके बाद उन्हें भी परमानेंट सरकारी बनाएंगे। इससे पढ़ाई ठीक से होगी।

    यह भी पढ़ें:

    Bihar New IAS Officer: बिहार को मिले 11 नए आईएएस अधिकारी, पढ़ें पूरी लिस्ट, सेकंड टॉपर गरिमा लोहिया का भी नाम

    Bihar News: शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों की जांच पर भड़के शिक्षक, लगाए ये गंभीर आरोप