Bihar News: शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों की जांच पर भड़के शिक्षक, लगाए ये गंभीर आरोप
शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों की जांच को लेकर शिक्षक बुरी तरह भड़के हुए हैं। शिक्षक नेताओं का कहना है कि सरकार नियमों में तहत स्कूलों की जांच नहीं करा रही है। शिक्षकों ने कहा कि इस तरह की जांच को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, पटना : शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों की जांच को लेकर शिक्षक काफी आक्रोशित हैं। शिक्षक नेताओं का कहना है कि सरकार नियमों के तहत स्कूलों की जांच नहीं करा रही है।
बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की ओर से आयोजित बैठक में राज किशोर प्रसाद सिंह साधु ने कहा कि सरकार अनुदानित विद्यालयों के हितों का ख्याल रखें। कई विद्यालयों में अब तक जांच नहीं हुई और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।