Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: लालू परिवार की फिर बढ़ीं मुश्किलें, राबड़ी और मीसा को कोर्ट में पेश होने का आदेश; दोनों पहुंचीं दिल्ली

    By Jagran News Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Thu, 08 Feb 2024 10:55 AM (IST)

    Land For Job Scamलैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। अब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को 9 फरवरी को पेश होने के आदेश दिए हैं। दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। बता दें कि लालू यादव पर नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप है।

    Hero Image
    राबड़ी देवी और मीसा भारती की मुश्किलें बढ़ीं (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi: बिहार में एक बार फिर से लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में चल रही प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बीच राउज एवेन्यू कोर्ट में नौ फरवरी को सुनवाई होनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने नौ फरवरी को मामले में आरोपी बनाई गई राबड़ी देवी और राज्यसभा सदस्य डा. मीसा भारती को भी उपस्थित होने का निर्देश दिए हैं। कोर्ट के आदेश को देखते हुए राबड़ी देवी और मीसा भारती बुधवार की शाम दिल्ली रवाना हो गई।

    क्या है जमीन के बदले नौकरी मामला?

    बता दें कि लालू के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करके और बिना किसी विज्ञापन या सार्वजनिक सूचना के रेलवे में पसंदीदा उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई थी। पटना के कुछ निवासियों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता और जयपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में स्थानापन्न के रूप में नियुक्त किया गया था।

    वहीं, सीबीआई ने आरोप लगाया कि 2004-2009 की अवधि के दौरान रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद यादव ने नियुक्ति के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भूमि संपत्ति के हस्तांतरण के रूप में आर्थिक लाभ प्राप्त किया था। यह रेलवे के ग्रुप डी पदों के लिए था।

    हाल में लालू और तेजस्वी दोनों को पेश होना पड़ा था

    बता दें कि हाल में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव को इसी मामले में ईडी के सामने पेश होना पड़ा था। दोनों नेताओं ने ईडी के कड़े सवालों का जवाब दिया था। अब राबड़ी और मीसा भारती की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: भूमिहार और यादवों की आन है यह लोकसभा सीट, 1962 से ही होती रही है टक्कर, इस बार भी होगा खेला?

    Bihar Politics: आरजेडी का बढ़ा मनोबल तो BJP ने चल दी चाल, इन 5 फॉर्मूले से किला करेगी ध्वस्त