17 साल से चल रहा विवाद मिनटों में निपटा, अदालत ने मारपीट के मामले का ऐसे किया निवारण
पटना में 17 साल पुराने भूमि विवाद का मामला अदालत में सुलझ गया। छोटू गोप श्याम देव गोप और कारु गोप के बीच रास्ते को लेकर विवाद था जिससे वे अदालत के चक्कर काट रहे थे। समझौते के बाद दोनों पक्षों ने राहत की सांस ली। लोक अदालत में न्यायिक दंडाधिकारी प्रियंका कुमारी ने मामले का निपटारा किया।

जागरण संवाददाता, पटना। 17 वर्षों से रास्ता को लेकर चल रहे भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना को लेकर अदालत में चल रहा मामला मिनटों में निपट गया। केस समाप्त होने के बाद सूचक और आरोपितों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
छोटू गोप, श्याम देव गोप और कारु गोप के बीच रास्ते को लेकर हुई मारपीट का मामला 17 वर्षों से चल रहा था। छोटू गोप सहित अन्य ने बताया कि हमलोग 17 साल से अदालत का चक्कर लगाते लगाते थक गये थे।
समझौता के बाद अब राहत मिली है। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रियंका कुमारी के बेंच में फतुहा थाना कांड संख्या 23/2008 में समझौता के आधार पर मामले का निपटारा किया गया।
5998 मामलों का निपटारा
पटना न्यायमंडल की विभिन्न अदालतों में शनिवार को लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में 5998 मामलों का निपटारा किया गया। इसमें 4390 पोस्ट लिटिगेशन और 1608 प्री लिटिगेशन मामले हैं।
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रूपेश देव की अध्यक्षता एवं सचिव पल्लवी आनंद के नेतृत्व में आयोजित लोक अदालत में पटना न्याय मंडल में 56 पीठ का गठन किया गया था।
पटना व्यवहार न्यायालय परिसर में कुल 24 पीठ का गठन किया गया था। इसमें एनआइएक्ट से संबंधित 1860, बैंक एवं बीएसएनएल से संबंधित 1608 पेसू से संबंधित 511, सुलहनीय आपराधिक वाद से संबंधित 2014 सहित अन्य वादों से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया।
पटना न्याय मंडल में कुल 12,90,22,779 रुपये की वसूली की गयी। वहीं, पटना सिटी व्यवहार न्यायालय परिसर में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में 623 मामलों का निपटारा किया गया। इसमें समझौता योग्य आपराधिक मामले 313, बिजली से संबंधित 46 और बैंक से संबंधित 264 मामले हैं।
बिजली से संबंधित रिकवरी 7,56,500 रुपये और बैंक से संबंधित रिकवरी 3,63,90056 रुपये हैं। बैंक से संबंधित सेटलमेंट 7,84,4,608 रुपये हैं। एसडीजेएम सह सचिव तालुका विधि सेवा समिति पटना सिटी राहुल कुमार वर्मा की देखरेख में आयोजित लोक अदालत के लिए सात बेंचों का गठन किया गया था।
बेंच में एडीजे द्वितीय सदन लाल प्रियदर्शी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रतिमा कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सवा शकील, अमन कुमार और नैना जिंदल पीठासीन पदाधिकारी के रूप में थे।
यह भी पढ़ें- बिजली विभाग की लापरवाही से 29 गायों की मौत, पशुपालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को किया जाम
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राजग और महागठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन बना अखाड़ा, आपस में ही भिड़े नेता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।