Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:09 PM (IST)
कटिहार के कोढ़ा प्रखंड में नहर के पास बिजली करंट लगने से 29 गायों की मौत हो गई जिससे पशुपालकों में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-31 को जाम कर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम खुला। पशुपालकों ने बताया कि बिजली की जर्जर तारों की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
संवाद सूत्र, गेड़ाबाड़ी (कटिहार)। कोढ़ा प्रखंड के मुसापुर पंचायत अंतर्गत नहर पर बिजली की करंट की चपेट में आने से 29 गाय की मौत हो गई। इससे पशुपालकों में कोहराम मच गया। आक्रोशित पशु पालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जेसीबी व ठेला पर लादकर मृत गायों को लाकर सड़क पर रख दिया गया था। अगजनी करते हुए मुआवजे की मांग की गई। लगभग तीन घंटे राष्ट्रीय राज मार्ग पर आवागमन ठप रहा। आक्रोशित पशु पालक डीएसपी रंजन कुमार के समझाने पर भी मान नहीं रहे थे। डीएसपी द्वारा लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े थे ।
बाद में बहुत समझाने-बुझाने व उचित मुआवजे के आश्वासन के उपरांत पशुपालकों का गुस्सा शांत हुआ और सडक जाम मुक्त किया जा सका। इस दौरान शेख जमाल व कुताय ने बताया कि वो लोग मवेशी चराने के लिए नहर के रास्ते जा रहे थे।
हल्की वर्षा हो रही थी। तभी पास से गुजरी 11 वोल्ट पोल से आग का एक गोला गिरा और सभी मवेशी तड़प-छटपटा कर मर गए। पशु पालकों को घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी। मृत गायों को जेसीबी और ठेला से उठाकर एनएच पर आक्रोशित ने रख दिया।
सूचना पर डीएसपी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, इंस्पेक्टर उमेश कुमार मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि एक मवेशी की कीमत 50 से 70 हजार थी। आठ पशुपालकों लगभग 15 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
रोजी रोटी की चिंता में बिलख रही थी महिलाएं
नासरा खातून, मीणा खातून, नूरजहां, रिहाना खातून, नाजरा खातून, अस्मिना खातून, मजमुन, रिहाना खातून ने बताया की इसी मवेशी का दूध बेचकर एवं दूध को बच्चे को पिलाकर अपना जीवन यापन करते थे। अब मवेशी के मर जाने के बाद हम लोगों के बच्चे को दूध कहां से मिलेगा। हम लोगों का भरण पोषण प्रभावित हो जाएगा।
पशु पालक अकरम हन्नान, उबेद मांगन, हकीम सजरत, उहाब मंसूफ और इशहाक ने बताया कि मवेशी की कमाई से ही घर का चूल्हा जल रहा था। परिवार का भरण पोषण हो रहा था। अब रोजी-रोटी पर आफत आ जाएगी।
कई बार कर चुके शिकायत नहीं हुई सुनवाई
पशुपालकों ने बताया कि मूसापुर पंचायत में बिजली वायर की स्थिति काफी खराब है। इस संबंध में कई बार बिजली विभाग के जेई को जानकारी दी गई है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिसका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ा है।
मुखिया प्रतिनिधि सनोवर आलम ने बताया कि मुसाफिरपुर पंचायत में बिजली की समस्या को लेकर कई बार जेई को अवगत कराया गया लेकिन हाल जैसा का तैसा है। घटना की सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग की है।
11 हजार वायर में तीन इंसुलेटर होता है। सुबह से बारिश हो रही थी। इंसुलेटर पंचर हो गया होगा। मवेशी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। अगर बिजली से उनकी मौत हुई होगी तो विभाग द्वारा उचित मुआवजा दिया जाएगा। - पंकज ठाकुर कनीय अभियंता बिजली विभाग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।