दरभंगा और गोपालगंज में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन आवंटित
दरभंगा जिला के हनुमाननगर अंचल के गोड़ैला गांव में पांच एकड़ जमीन की बंदोबस्ती होगी। इसके लिए सांकेतिक रूप से केंद्रीय विद्यालय संगठन को एक रुपये का भुगतान करना होगा। गोपालगंज जिले के मांझा अंचल के डोमाहाता मौजा के छवही खास मेंं केंद्रीय विद्यालय के लिए 4.63 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। दरभंगा और गोपालगंंज में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण में आ रही जमीन की बाधा दूर हो गई है। कैबिनेट की मंजूरी के आधार पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के नाम जमीन आवंटन का निर्णय किया है। संगठन के नाम से जमीन की बंदोबस्ती होगी।
दरभंगा जिला के हनुमाननगर अंचल के गोड़ैला गांव में पांच एकड़ जमीन की बंदोबस्ती होगी। इसके लिए सांकेतिक रूप से केंद्रीय विद्यालय संगठन को एक रुपये का भुगतान करना होगा। बंदोबस्त की अवधि 30 साल के लिए होगी। गोपालगंज जिले के मांझा अंचल के डोमाहाता मौजा के छवही खास मेंं केंद्रीय विद्यालय के लिए 4.63 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है।
यह गैर-मजरूआ जमीन है। इसके लिए भी केंद्रीय विद्यालय संगठन को एक रुपये का सांकेतिक भुगतान करना होगा। इन दोनों जिलों में केंद्रीय विद्यालय पहले से चल रहे हैं। लेकिन, अबतक इन्हें स्थायी परिसर नहीं मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।