Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के दौरे को लेकर लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कसा तंज, तेजस्वी बोले- हम मुकदमों से नहीं डरते

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी पर जुमला सुनाने का आरोप लगाया जबकि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के गया दौरे पर कटाक्ष किया। तेजस्वी ने कहा कि वे मुकदमों से नहीं डरते। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सवाल उठाए और आधार को मान्यता मिलने को अपनी जीत बताया। तेजस्वी ने बिहार में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा और जनता को सबक सिखाने की बात कही।

    Hero Image
    लालू यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गुरुवार को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर कटाक्ष किया। अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री की एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा कि आप बिहार में जुमला सुनाने कब आएंगे?

    उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पूर्णिया आने वाले हैं, जहां वे नवनिर्मित हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे और कई हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

    लालू-तेजस्वी सहित राजद के नेता दौरे से पहले प्रधानमंत्री पर जुमला का आरोप लगाते रहे हैं। 22 अगस्त को प्रधानमंत्री के गया दौरे के दौरान तेजस्वी यादव ने एक कार्टून पोस्ट कर उन्हें 'जुमले-जी' लिखा। उसके बाद तेजस्वी के लिए कानूनी मुश्किलें खड़ी हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेताओं ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में शिकायत दर्ज कराते हुए उन पर प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने गुरुवार को कहा कि न तो मेरे पिता लालू यादव मुकदमों से डरते थे और न ही मैं इन प्राथमिकी से डरता हूं।

    अपराध और भ्रष्टाचार पर बिफरे तेजस्वी 

    मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआRआर) के मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा कि वे एसआईआर के विरुद्ध नहीं, बल्कि इसे लागू करने के तरीके का विरोध कर रहे। आधार को पहचान-पत्र के रूप में मान्यता मिलने को उन्होंने अपनी बड़ी जीत बताई।

    इसी के साथ अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या, लूट, डकैती और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं।

    अपराधी निर्भीक होकर घूम रहे। कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों के जरिए सरकार पर बिहार को लूटने का आरोप लगाया। कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Politics: नीतीश कुमार को चुनाव से पहले झटका! स्टेट लेवल के नेता ने दिया JDU से इस्तीफा