Bihar Politics: RJD-कांग्रेस में रार? सीट बंटवारे पर नीतीश के मंत्री ने बताई अंदर की बात, बोले- दोनों के झगड़े में...
भाजपा नेता और बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने आइएनडीआइए में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि आइएनडीआइए के नेता सब ठीक-ठाक बता रहे हैं लेकिन सीट शेयरिंग पर में रार बरकरार है। इसे लेकर राजद ने अपने प्रत्याशियों के बीच सिंबल बांटकर कांग्रेस को दरकिनार कर दिया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने आइएनडीआइए में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान पर कटाक्ष किया है। पांडेय ने कहा कि यह अलग बात है कि आइएनडीआइए के नेता सब ठीक-ठाक बता रहे हैं, लेकिन सीट शेयरिंग पर में रार बरकरार है।
मंगल पांडेय ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर राजद ने अपने प्रत्याशियों के बीच सिंबल बांटकर कांग्रेस को दरकिनार कर दिया है। अब सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस राजद के आगे घुटने टेकने को मजबूर है, तो इन दोनों के झगड़े में वाम दल मूकदर्शक बना है। इससे यह साफ पता चलता है कि राजद कांग्रेस की मांग से सहमत नहीं है और न ही उसके हिसाब से सीट कांग्रेस को दी जाएगी।
पांडेय ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस भी आलाकमान के कल के एक फैसले से आहत है। प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा मोर्चा भी खोलने की बात सामने आ रही है। यही नहीं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी कांग्रेस के फैसले से नाराज हैं।
गया से लड़ेंगे मांझी, पार्टी ने की औपचारिक घोषणा
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से गया सुरक्षित सीट से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के जीतन राम मांझी उम्मीदवार होंगे। हम ने गुरुवार को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। राजग ने गया सीट हम को दी है।
मांझी ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था मगर हार गए थे। उस समय वह महागठबंधन का हिस्सा थे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, मांझी होली के बाद 28 मार्च को नामांकन कर सकते हैं। गया में पहले चरण में चुनाव है, जिसकी अधिसूचना 20 मार्च को ही जारी हो चुकी है। नामांकन की अंतिम तारीख 28 मार्च है। मतदान की तिथि 19 अप्रैल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।