BPSC TRE 3 Paper Leak: शिक्षक भर्ती पेपर लीक में बीपीएससी ऑफिस की भी भूमिका? EOU जल्द कर सकता है बड़ा खुलासा
बीपीएससी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले की जांच के दायरे में अब बीपीएससी ऑफिस भी आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बीपीएससी ऑफिस के आधा दर्जन पदाधिकारियों और कर्मियों के नाम बताए हैं जिनकी पेपर लीक में मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। सबूत मिलते ही इन पदाधिकारियों व कर्मियों से पूछताछ की जा सकती है।

राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के पेपर लीक की जांच के दायरे में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कार्यालय भी आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बीपीएससी कार्यालय के आधा दर्जन पदाधिकारियों व कर्मियों के नाम बताए हैं, जिनकी पेपर लीक में मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।
साक्ष्य मिलते ही इन पदाधिकारियों व कर्मियों से पूछताछ की जा सकती है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने गुरुवार को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार अभियुक्त विशाल कुमार चौरसिया उर्फ विशाल कुमार, अभिषेक कुमार और विक्की कुमार से पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में अभियुक्तों ने क्या कहा?
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्तों ने पेन ड्राइव में प्रश्न-पत्र का सेट लेने की बात कही। जब उनसे यह पूछा गया कि यह जानकारी किससे मिली कि कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस में प्रश्न-पत्र की प्रिंटिंग हो रही है, तो अभियुक्तों ने बीपीएससी के पांच से छह पदाधिकारियों व कर्मियों से मदद मिलने की बात कही। कहा गया कि एक वरीय अधिकारी को बरगालकर इन कर्मियों ने पेन ड्राइव का ओटीपी पा लिया जिसमें प्रश्न-पत्र के सेट थे।
BPSC पदाधिकारियों की भूमिका जांच में जुटी EOU
ईओयू सूत्रों के अनुसार, अभियुक्तों से पूछताछ में जिन पदाधिकारियों व कर्मियों के नाम आए हैं, उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। इससे जुड़े ठोस साक्ष्य जुटाने को कहा गया है। इसके बाद आवश्यकतानुसार, संबंधित कर्मियों से पूछताछ की जाएगी।
अभियुक्तों से पूछताछ में पेपर लीक के सरगना समेत विशाल के अन्य सहयोगियों के बारे में की जानकारी मांगी जा रही है। ईओयू को तीनों अभियुक्तों की 48 घंटे की रिमांड मिली है। यह पूछताछ शुक्रवार को भी जारी रहेगी।
ईओयू ने जनता से भी मांगी पेपर लीक से जुड़ी सूचनाएं
आर्थिक अपराध इकाई ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से जुड़ी सूचनाएं आम जनता से भी मांगी है। ईओयू अधिकारियों के अनुसार, पेपर लीक से जुड़ी कई तरह की जानकारी अलग-अलग लोगों से आ रही है। इसमें कई लोगों पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं।
ऐसे में ईओयू ने टोल फ्री नंबर 0612-2216236 और ई-मेल आईडी cybercell-bih@nic.in सार्वजनिक करते हुए लोगों से इससे जुड़ी सूचनाएं शेयर करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्राप्त सूचनाओं को ग्रहण कर उनकी पड़ताल कर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।