Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav : 'चलिए हटिए, मोदी गए अब...', सभा से पहले पुराने अंदाज में दिखे लालू; नए बयान से बढ़ी सियासी हलचल

    Bihar Politics राजद प्रमुख लालू यादव ने पीएम मोदी पर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ उन्होंने यह भी दावा कर दिया है कि 4 जून के बाद महागठबंधन की सरकार बन जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी रिजल्ट के दिन सब पता चल जाएगा। लालू यादव ने कहा कि यह समझ लीजिए कि मोदी अब गए। नए बयान से बिहार में सियासत तेज होने की उम्मीद है।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 28 May 2024 12:37 PM (IST)
    Hero Image
    राजद प्रमुख लालू यादव का पीएम मोदी पर हमला

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Hindi : बिहार में राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) की आज जनसभा है। इससे पहले वह पुराने अंदाज में दिखे हैं। उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) पर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ, उन्होंने यह भी दावा कर दिया है कि 4 जून के बाद महागठबंधन की सरकार बन जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी जी खुद को अवतार बता रहे हैं- लालू यादव

    मीडिया से बात करते हुए लालू ने कहा कि 4 जून को देश में महागठबंधन की सरकार बन रही है। मोदी जी को उस दिन पता चल जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी खुद को अवतार बता रहे हैं, वह यह नहीं कह रहे हैं कि उन्होंने जन्म लिया है, वह सीधे खुद को अवतार बता रहे हैं। 

    सभा से पहले लालू ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी। नरेंद्र मोदी का सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ, देश बचाओ। बता दें कि सातवें चरण का मतदान 1 जून को है। बीमार होने के कारण लालू यादव चुनाव को लेकर शारीरिक रूप से ज्यादा एक्टिव नहीं दिखे थे, लेकिन आज वह खुद मैदान में उतर गए हैं। 

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics : बिहार कांग्रेस प्रमुख ने इस पॉपुलर नेता को दे दिया 'विकास' का क्रेडिट, नए बयान से सियासी हलचल तेज

    Patna News : पटना में खुसरूपुर थानाध्यक्ष की पिटाई, हमलावरों ने पुलिस गाड़ी को भी किया क्षतिग्रस्त