Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News : पटना में खुसरूपुर थानाध्यक्ष की पिटाई, हमलावरों ने पुलिस गाड़ी को भी किया क्षतिग्रस्त

    Updated: Tue, 28 May 2024 11:05 AM (IST)

    Patna Breaking News पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। खुसरूपुर थानाध्यक्ष की जमकर पिटाई हुई है। बताया जा रहा रहा है हमलावारों ने पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया है। इस घटना के बाद खुसरूपुर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इसके अलावा इस घटना में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।

    Hero Image
    पटना में खुसरूपुर थानाध्यक्ष की पिटाई। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। खुसरूपुर के कुर्थां के कल्लू मल्लिक मामले में फिर से हंगामा हुआ है। इसको लेकर सड़क जाम किया गया। आक्रोशितों ने पुलिस को खदेड़ा और हमला कर दिया। इस घटना में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। सभी को पीएचसी में भर्ती कराया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलावारों ने पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया है। इस हमले में खुसरूपुर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

    इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। आरोपियों के घरों की तलाशी ली जा रही है, सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। 

    चार लोगों को हिरासत में लिया गया

    पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। नाम अभी नहीं बताया गया है। पुलिस पर हमले के बाद कुर्था पहुंचे ग्रामीण एसपी रौशन कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार, इंस्पेक्टर मायायादव सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी।

    अंचल पदाधिकारी खुसरूपुर भी मौजूद। वहीं, कल्लू मल्लिक मामले में नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि पत्नी ने ही पति की हत्या कराई थी। 

    मृतक की पत्नी अनीता देवी और हत्या में शामिल इसके प्रेमी खिरोधरपुर निवासी सोनू यादव उर्फ आफत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें-

    Hemant Soren : हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, ED ने जवाब दाखिल करने के लिए मांगा वक्‍त

    Bihar Politics : बिहार कांग्रेस प्रमुख ने इस पॉपुलर नेता को दे दिया 'विकास' का क्रेडिट, नए बयान से सियासी हलचल तेज