Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Floor Test से पहले अचानक Tejashwi आवास पहुंच गए लालू यादव, विधायकों से घंटे भर की बात; फिर...

    Updated: Sun, 11 Feb 2024 10:10 PM (IST)

    बिहार में फ्लोर टेस्ट के लिए 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। नीतीश सरकार के शक्ति परीक्षण के पहले प्रदेश की राजनीति चरम पर है। तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटी हुई है। राजद कांग्रेस और वाम दल के विधायक बीते 24 घंटे से तेजस्वी यादव के आवास पर हैं। सोमवार को शक्ति परीक्षण के पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तेजस्वी आवास पहुंचे।

    Hero Image
    Floor Test से पहले Tejashwi के आवास पहुंचे लालू यादव।

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के शक्ति परीक्षण के पहले प्रदेश की राजनीति चरम पर है। तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटी हुई है। राजद, कांग्रेस और वाम दल के विधायक बीते 24 घंटे से तेजस्वी यादव के आवास पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को शक्ति परीक्षण के पहले राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद तेजस्वी आवास पहुंचे। यहां उन्होंने विधायकों के साथ बैठकर कल की रणनीति पर विचार विमर्श किया।

    राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अस्वस्थ होने के बाद भी लालू प्रसाद करीब घंटे भर यहां रहे और उन्होंने कहा प्रदेश के विकास के लिए महागठबंधन को एकजुट रहना होगा। देश और प्रदेश के माहौल का खराब करने की कोशिशें हो रही हैं। ऐसे हालात में एकजुटता से ही उन्हें पराजित किया जा सकता है।

    लालू प्रसाद ने इस दौरान विधायकों से यह भी जानने के प्रयास किए कि विधायकों को यहां किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं। विधायकों के इनकार और संतोष प्रकट करने के बाद लालू प्रसाद यहां से वापस 10 सर्कुलर रोड वापस लौट गए।

    दो विधायकों के गायब होने की चर्चा, पार्टी का इनकार

    राष्ट्रीय जनता दल के दो विधायक अब तक तेजस्वी यादव के आवास नहीं पहुंचे हैं। जबकि पार्टी ने सभी विधायकों को दो दिन पूर्व ही निर्देश जारी किए थे जो विधायक जहां हैं वे शनिवार तक पटना पहुंचे। पार्टी के निर्देश के बाद 79 में करीब 77 विधायक पार्टी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी आवास पहुंचे और कल से यहीं हैं।

    सूत्रों ने बताया कि दो विधायक नीलम देवी और कुमार सर्वजीत अब तक यहां नहीं आए हैं। हालांकि पार्टी दावा कर रही है दोनों नेता संपर्क में हैं। हमारा कोई विधायक कहीं नहीं जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Floor Test: Tejashwi के 'खेला' को फेल करेंगे Nitish Kumar? विधायकों संग विजय चौधरी के घर चल रही बैठक

    Bihar Politics: विजय चौधरी के घर हुई बैठक में नहीं पहुंचे JDU ये चार विधायक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करते रहे इंतजार