लालू ने दिया बड़ा बयान- शरद यादव पर हमला करवा सकते हैं नीतीश
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा है कि जदयू शरद यादव की पार्टी है और उस जदयू से राजद और कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा। ...और पढ़ें
पटना [जेएनएन]। राजद अध्यक्ष लालू यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने शरद यादव को भी धोखा दिया है। लालू ने बड़ा बयान देेते हुए कहा कि शरद यादव हमारे साथ थे और रहेंगे। नीतीश का जनता दल सरकारी पार्टी हो गयी है लेकिन शरद यादव जदयू के संस्थापक हैं और उनसे राजद और कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा।
लालू ने कहा कि मुझे जानकारी मिल रही है कि शरद यादव के आने के बाद एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार उनपर हमला करवा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक नीतीश ने कार्यकर्ताओं को कहा है कि सादे ड्रेस में एयरपोर्ट पर रहना और शरद यादव पर पानी का बोतल फेंकना और लाठी-डंडा चलाना। साथ ही काला झंडा दिखाने का भी आदेश दिया है।
Mujhe btaya gya hai Nitish Kumar ne ye saazish kiya hai kal airport par ki Sharad Yadav aayen to paani ki bottle..(contd): Lalu Prasad Yadav
— ANI (@ANI) August 9, 2017
...chappal, kala jhanda, danda chalana, party ke jhanda nahi public ke roop mein rehna: RJD Chief Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/OonBTtNyaF
— ANI (@ANI) August 9, 2017
लालू ने कहा कि नीतीश कुमार पलटूराम हैं और उन्होंने अब सरकारी पार्टी ज्वाइन कर लिया है जो धोखाधड़ी की राजनीति करती है। जिसका ताजा उदाहरण अभी कल ही गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव में देखने को मिला है, जहां अहमद पटेल को लेकर क्या-क्या नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अहमद पटेल को शरद यादव ने दी बधाई, ले सकते हैं बड़ा फैसला!
लालू ने कहा कि नीतीश ने कहा लालच भारत छोड़ो, यह नया नारा है तो मेरा कहना है कि भ्रष्टाचार से भी बड़ा लालच सत्ता का लालच होता है। असली लालच राजनीतिक लालच है, जिसके लिए नीतीश ने चार बार पलटी मारी और दूसरे को उपदेश देेते फिर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।