Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land For Job Scam : लालू यादव के करीबी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, ED ने किया था गिरफ्तार

    जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव को एक झटका लगा है। कोर्ट ने लालू के करीबी अमित कात्याल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि आरोप है कि रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले में कई लोगों से जमीन लालू और उनके परिवार के सदस्यों के नाम लिखवा ली गई थी।

    By Yogesh SahuEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 22 Nov 2023 12:38 PM (IST)
    Hero Image
    Land For Job Scam : लालू यादव के करीबी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/पटना। जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land For Job Scam) मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को एक झटका लगा है।

    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू के करीबी अमित कात्याल (Amit Katyal) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    आरोप- रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले लिखवा ली थी जमीन

    बता दें कि इस मामले में आरोप है कि रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले में कई लोगों से उनकी जमीन लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के नाम लिखवा ली गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन के बदले नौकरी घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में कार्रवाई करते हुए बीती 11 नवंबर को लालू के करीबी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था।

    कात्याल को 5 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

    जानकारी के अनुसार, इस मामले में बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने अमित कात्याल को 5 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    अमित कात्याल कारोबारी हैं। अमित की कंपनी का नाम जमीन के बदले नौकरी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर सामने आया था।

    इससे पहले कोर्ट ने अमित कात्याल को 16 नवंबर तक के लिए केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेजा था। बता दें कि ईडी और सीबीआई इसकी जांच कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें

    Land For Jobs Scam: लालू यादव परिवार के करीबी सहयोगी गिरफ्तार, लैंड फॉर जॉब मामले में ED की बड़ी कार्रवाई

    Land For Jobs Scam: दिल्ली के जिस मकान में रहते तेजस्वी, उसी में आरोपी कात्याल की कंपनी का पंजीकृत कार्यालय

    Land for jobs scam: अमित कत्याल ने लालू यादव के लिए ऐसे कराया 'खेल', ED के दावे से उड़ जाएगी RJD सुप्रीमो की नींद