लालू ने दी बच्चों को सलाह, मोबाइल और फेसबुक से दूर रहिए
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने छात्रों को सलाह दी है कि वो फेसबुक और मोबाइल से दूर रहा करें, उन्होंने अभिभावकों से भी कहा है कि वो बच्चों पर नजर रखें।
पटना [राज्य ब्यूरो]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि आजकल के युवा मोबाइल से कुछ ज्यादा ही प्रेम करने लगे हैं। बच्चों को अगर पढ़-लिखकर कुछ बनना है तो उन्हें मोबाइल से दूर रहना चाहिए।
उन्होंने अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर नजर रखने की सलाह देते हुए कहा कि बच्चे अगर फेसबुक की जगह नॉलेजबुक को अपना साथी बनाएं तो उनकी तरक्की तय है। लालू श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस-सपा के लिए वोट मांगेंगे लालू
लालू ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि कुछ परीक्षाओं में गड़बडिय़ां हुई हैं, लेकिन ऐसे लोगों का हश्र सबको पता है। बिहार बोर्ड के मेरिट घोटाले एवं पेपर लीक मामले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लालू ने कहा कि बच्चों की मेरिट के साथ खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: शराब कारोबार का विरोध करने पर छात्र को मिली खौफनाक मौत
बच्चों को नकल से बचने एवं अपनी प्रतिभा पर भरोसा करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए लालू ने कहा कि मेरिट की पूजा हमेशा होती है। इसलिए बच्चों को खुद की मेरिट पर ही भरोसा करना चाहिए। लालू ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि बिहार के बच्चे देश की सभी परीक्षाओं में अव्वल रहें।
यह भी पढ़ें: मां के गहने बेच खरीदी पिस्तौल, पत्नी को मौत के घाट उतारा
कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चों को लालू ने मोबाइल और फेसबुक से दूर रहने की सलाह दी। राजद प्रमुख ने कहा कि आजकल के युवा मोबाइल फोन से कुछ ज्यादा ही प्रेम करने लगे हैं। बच्चों को अगर पढ़-लिखकर कुछ बनना है तो उन्हें इससे दूर रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें: लालू ने PM मोदी से पूछा - क्या-क्या है पीएम मोदी के अदृश्य झोले में?
उन्होंने कहा कि बच्चे अगर फेसबुक की जगह नॉलेजबुक को अपना साथी बनाएं तो उनकी तरक्की तय है। हालांकि, लालू ने यह भी कहा कि सूचनाएं लेने एवं देश-दुनिया की गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करना गलत नहीं है, लेकिन इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।