Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लालू पर सुशील मोदी के हमले जारी, JDU की चुप्पी पर ये बोले RJD सुप्रीमो, जानिए

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 23 Apr 2017 11:03 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर भाजपा नेता सुशील मोदी लगातार हमलावर हैं। इस बीच जदयू चुप है। इस मुद्दे पर लालू ने अपनी चुप्‍पी तोड़ी है। ...और पढ़ें

    लालू पर सुशील मोदी के हमले जारी, JDU की चुप्पी पर ये बोले RJD सुप्रीमो, जानिए

    पटना [जेएनएन]। बिहार में इन दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व भाजपा नेता सुशील मोदी के बीच बिग पॉलिटिकल फाइट जारी है। खास बात यह भी है सुशील मोदी के लालू पर लगतार हमले के बीच महागठबंधन सरकार में राजद  का सहयोगी जदयू चुप है। जदयू की इस चुप्‍पी पर लालू ने अपनी चुप्‍पी तोड़ी है। उन्‍होंने कहा कि सुशील मोदी के आरोप पूरी तरह व्‍यक्तिगत हैं। इसमें जदयू कहीं नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि सुशील मोदी इन दिनों लालू प्रसाद पर लगातार नए-नए आरोप लगा रहे हैं। पटना में निर्माणाधीन मॉल की मिट्टी घोटाला, फिर मॉल की जमीन से लेकर आरोपों की यह लड़ी हीरा फैक्ट्री तक जा पहुंची है। लालू ने तमाम आरोपों को निराधार करार दिया है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में 115 करोड़ की संपत्ति का मालिक है लालू परिवार : सुशील मोदी

    लेकिन, इन आरोपों के बीच सत्‍ताधारी महागठबंधन में राजद के सहयोगी जदयू की चुप्‍पी क्‍यों? क्‍या इसके पीछे कोई राजनीतिक संभावना है? इन सवालों को लालू प्रसाद ने खारिज किया है। उनके अनुसार ये पर्सनल अटैक की राजनीति है, जिसमें जदयू न कहीं था,  न कहीं है। लालू ने कहा कि सुशील मोदी को भाजपा ने किनारे कर दिया है, इसलिए बिना सिर-पैर के आरोप लगा रहे हैं। लालू ने कहा कि सुशील मोदी उनके और परिवार की छवि को प्रभावित करना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें: मिट्टी, जमीन के बाद अब हीरे पर घिरे लालू