लालू का एलान: बिहार से ताकत लगाकर देश से BJP को उखाड़ फेंकेंगे
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार से ताकत लगाकर देश से भाजपा को उखाड़ फेंकने का एलान किया है। उन्होंने ये बात पूर्व सांसद अली अनवर की पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर पटना में कही।

पटना [राज्य ब्यूरो]। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि जनता अब सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मन बना चुकी है। गुजरात से शुरुआत हो चुकी है। वहां की जनता ने नरेंद्र मोदी की नफरत की राजनीति को नकार दिया है। बिहार से ताकत लगाकर देश की सत्ता से भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे। लालू शनिवार को पटना पुस्तक मेले में पूर्व सांसद अली अनवर पर लिखी गई किताब के लोकार्पण के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
लालू ने अली अनवर को जनता के लिए लडऩे वाला सिपाही बताया और कहा कि नरेंद्र मोदी का सच सामने आ चुका है। जनता अब धर्म के आधार पर देश को बांटने वाली ताकतों को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है।
अली अनवर ने भी लालू को धर्मनिरपेक्ष योद्धा करार दिया और कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर सांप्रदायिक ताकतों से हाथ मिला लिया। पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने अटल बिहारी वाजपेयी एवं नरेंद्र मोदी की सरकार की तुलना करते हुए कहा कि अटल सबकी सुनते थे, लेकिन मोदी को मनमानी करने की आदत है। इससे लोकतंत्र को खतरा है।
पुस्तक के प्रकाशक 'द मार्जिनलाइज्ड' के संयोजक संजीव चंदन ने कहा कि 'भारत के राजनेता' सिरीज के तहत देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित 30 प्रमुख सामाजिक योद्धाओं एवं नेताओं पर किताबें प्रकाशित की जानी हैं। इस सिरीज में ऐसी हस्तियों को जगह दी जाएगी जिनका सामाजिक एवं राजनीतिक बदलाव में योगदान रहा है। लालू प्रसाद, रामदास अठावले, डी. राजा एवं सीताराम येचुरी पर भी किताबें शीघ्र प्रकाशित होंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।