Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू का एलान: बिहार से ताकत लगाकर देश से BJP को उखाड़ फेंकेंगे

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 10 Dec 2017 09:44 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार से ताकत लगाकर देश से भाजपा को उखाड़ फेंकने का एलान किया है। उन्‍होंने ये बात पूर्व सांसद अली अनवर की पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर पटना में कही।

    Hero Image
    लालू का एलान: बिहार से ताकत लगाकर देश से BJP को उखाड़ फेंकेंगे

    पटना [राज्य ब्यूरो]। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि जनता अब सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मन बना चुकी है। गुजरात से शुरुआत हो चुकी है। वहां की जनता ने नरेंद्र मोदी की नफरत की राजनीति को नकार दिया है। बिहार से ताकत लगाकर देश की सत्ता से भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे। लालू शनिवार को पटना पुस्तक मेले में पूर्व सांसद अली अनवर पर लिखी गई किताब के लोकार्पण के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने अली अनवर को जनता के लिए लडऩे वाला सिपाही बताया और कहा कि नरेंद्र मोदी का सच सामने आ चुका है। जनता अब धर्म के आधार पर देश को बांटने वाली ताकतों को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है।

    अली अनवर ने भी लालू को धर्मनिरपेक्ष योद्धा करार दिया और कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर सांप्रदायिक ताकतों से हाथ मिला लिया। पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने अटल बिहारी वाजपेयी एवं नरेंद्र मोदी की सरकार की तुलना करते हुए कहा कि अटल सबकी सुनते थे, लेकिन मोदी को मनमानी करने की आदत है। इससे लोकतंत्र को खतरा है।
    पुस्तक के प्रकाशक 'द मार्जिनलाइज्ड' के संयोजक संजीव चंदन ने कहा कि 'भारत के राजनेता' सिरीज के तहत देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित 30 प्रमुख सामाजिक योद्धाओं एवं नेताओं पर किताबें प्रकाशित की जानी हैं। इस सिरीज में ऐसी हस्तियों को जगह दी जाएगी जिनका सामाजिक एवं राजनीतिक बदलाव में योगदान रहा है। लालू प्रसाद, रामदास अठावले, डी. राजा एवं सीताराम येचुरी पर भी किताबें शीघ्र प्रकाशित होंगी।