Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू बोले, पूर्वोत्तर के लिए बने गौ हत्या कानून, कहा- EVM में गड़बड़ी की हो जांच

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 02 Apr 2017 10:43 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पूर्वोत्‍तर के लिए गौ हत्‍या कानून बनाए जाने की वकालत की है। उन्‍होंने ईवीएम में गड़बडि़यों की जांच की भी मांग रखी है।

    लालू बोले, पूर्वोत्तर के लिए बने गौ हत्या कानून, कहा- EVM में गड़बड़ी की हो जांच

    पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ईवीएम में गड़बड़ी को गंभीर बताते हुए मामले की जांच की मांग की है। उन्‍होंने गौ हत्या के मसले पर बोलते हुए पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में गौ हत्या कानून बनाए जाने पर बल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्‍य प्रदेश के अटेर विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम का बटन दबाने पर कमल चुनाव चिन्‍ह पर वोट पड़ने के मामले पर लालू प्रसाद ने कहा कि यह गंभीर बात है। लालू ने इस मामले पर ट्वीट कर सवाल किया कि अगर यह गलती है तो किसी और पार्टी का चुनाव चिन्‍ह क्‍यों नहीं प्रिंट होता? इसकी उच्य स्तरीय जांच होनी चाहिए।

    इसके पहले लालू ने दिल्ली महानगरपालिका का चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में कुछ सीटों पर राजद अपने उम्‍मीदवार उतारेगा।

    गौ हत्या के मुद्दे पर लालू ने आरोप लगाया कि मांस बेचने वाली विदेशी कम्पनियों को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत बुलाया। उन्‍होंने कहा कि पूर्वोत्‍तर (नॉर्थ-ईस्ट) के राज्‍यों में गौ हत्या पर कानून बनाया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: बिहार के लिट्टी-चोखा के USA से सिंगापुर तक दीवाने, अब फीलीपींस में भी मचेगी धूम

    बिहार के संदर्भ में उन्‍होंने कहा कि केंद्र की नीतियों के कारण अब सोनपुर पशु मेला नहीं लग रहा है। सोनपुर मेला नहीं लगने से लोगों को नुकसान हो रहा है, जिसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।

    संघ प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाने की मांग पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि आरएसएस-बीजेपी की सरकार है, वे जिसे चाहें राष्ट्रपति बनाएं। इस मसले पर किसी की राय नहीं ली जा रही है।

    यह भी पढ़ें: बिहार में करोड़ों की अवैध शराब बरामद, 10 तस्‍कर गिरफ्तार