नीतीश कुमार ने बिहार को लालटेन युग से बाहर कर बिजली युग में पहुंचाया: संजय झा
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी जोरों पर है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश की सरकार जनता के कल्याण से जुड़े कई फैसले ले रही है। इसी क्रम में गुरुवार को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री देने का एलान किया तो सियासी गलियारों में हलचल मच गई। बता दें कि जदयू ने सीएम के इस फैसले का स्वागत किया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य संजय झा ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को लालटेन युग से बाहर निकालकर बिजली युग में पहुंचाया।
जदयू प्रदेश कार्यालय से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को ले जदयू विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक में उन्होंने यह बात कही।
संजय झा ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का काम हमें प्राथमिकता के आधार पर करना है। इस अभियान के तहत हमें बिहार के हर मतदाता तक पहुंचना है।
इस कार्य के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे कार्यों की भी चर्चा करनी है। आज उन्होंने राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया।
इससे पहले उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रु. से बढ़ाकर 1100 रु. किया। हमें इन सबकी चर्चा नीचे तक करनी चाहिए।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हमारे कार्यकर्ता पार्टी के हर टास्क को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमलोग पूरी तरह संकल्पित हैं कि एक भी सही मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं छूटे और एक भी फर्जी मतदाता का नाम नहीं जुड़े।
उन्होंने बताया कि अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में बीएलए-2 मनोनयन और मतदाता पुनरीक्षण का काम पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: इस विधानसभा सीट को लेकर NDA में घमासान! ललन सिंह और विजय सिन्हा की तल्खी उजागर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।