Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तेजस्वी को सीएम बनाने पर ललन सिंह ने दी सफाई, बोले- मेरे और नीतीश कुमार के बयान में कोई विरोधाभास नहीं

    By Arun AsheshEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 07:56 AM (IST)

    नई दिल्ली में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया के एक हिस्से का एजेंडा चल रहा है। उसी के तहत मेरे और ...और पढ़ें

    ललन सिंह बोले- मेरे और नीतीश कुमार के बयान में कोई विरोधाभास नहीं

    पटना, राज्य ब्यूरो। उपेन्द्र कुशवाहा के जदयू छोड़ने के तुरंत बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने कहा था कि साल 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी मुख्यमंत्री के चेहरे पर विचार नहीं हुआ है। वहीं नीतीश कुमार पहले भी कई बार कह चुके हैं कि 2025 के चुनाव में तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता होंगे। अब ललन सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 2025 के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर मेरे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान में कोई विरोधाभास नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। मैंने कहा कि 2025 में नेतृत्व का मुद्दा तय होगा। अभी विधानसभा का चुनाव नहीं हो रहा है। 2025 का निर्णय अभी कैसे होगा। सिंह ने कहा कि चुनाव किसी के नेतृत्व में लड़ा जाता है। मुख्यमंत्री का नाम विधायक दल की बैठक में तय होता है।

    नई दिल्ली में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया के एक हिस्से का एजेंडा चल रहा है। उसी के तहत मेरे और मुख्यमंत्री के बयानों में विरोधाभास की खोज हो रही है। ऐसे मीडिया कुछ व्यवसायिक घरानों के नियंत्रण में हैं और उन पर भाजपा का प्रभाव है।

    सुविधा की राजनीति करते हैं उपेंद्र

    ललन सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा कि वे सुविधा की राजनीति करते हैं। जदयू मजबूत हो रहा है। कुशवाहा आज तेजस्वी यादव का विरोध कर रहे हैं। वह दिन भूल गए, जब तेजस्वी के साथ मिल कर खीर बना रहे थे और कह रहे थे यदुवंशी दूध लाएंगे, कुशवाहा चावल लाएंगे। फिर दोनों मिल कर खीर बनाएंगे।