Kota Danapur Train: कोटा-दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, बक्सर और आरा से गुजरेगी; जानिए शेड्यूल
रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने कोटा और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन 9 अगस्त को कोटा से और 10 अगस्त को दानापुर से चलेगी। इस ट्रेन में एसी स्लीपर और साधारण कोच होंगे। यह सुविधा रक्षाबंधन में यात्रियों के लिए सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगी।

जागरण टीम, पटना/वैशाली। रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल ने कोटा और दानापुर के बीच विशेष ट्रेन (गाड़ी सं. 09817/18) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गुना, सागर, दमोह, कटनी, प्रयागराज छिवकी और डीडीयू के रास्ते चलेगी।
कोटा-दानापुर स्पेशल नौ अगस्त को कोटा से रात 21:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन डीडीयू, बक्सर, आरा रुकते हुए रात 18:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वापसी में दानापुर-कोटा स्पेशल 10 अगस्त को दानापुर से रात 21:15 बजे प्रस्थान कर आरा, बक्सर और अगले दिन डीडीयू रुकते हुए रात 22:25 बजे कोटा पहुंचेगी।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी का एक कोच, शयनयान श्रेणी के सात कोच और साधारण श्रेणी के चार कोच उपलब्ध होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए यह विशेष व्यवस्था रक्षा बंधन के दौरान सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करेगी।
चार साल बाद अक्षयवट राय नगर स्टेशन पर रुकी बलिया-सियालदह एक्सप्रेस
सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड स्थित अक्षयवट राय नगर स्टेशन पर कोरोना काल के बाद लगभग चार साल के अंतराल पर बलिया-सियालदह एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है। इससे स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है।
शुक्रवार को जैसे ही बलिया-सियालदह एक्सप्रेस स्टेशन पर रुकी, अंधरवारा पंचायत के पूर्व मुखिया अर्जुन राय, मंजेश कुमार, शिव सिंह, वीर बहादुर सिंह, श्याम बाबू केशरी, प्रमोद प्रभाकर, वीरचंद, राजन ठाकुर, चंदेश्वर, रवि, रौशन, उपेंद्र राम सहित अन्य लोगों ने जयकारे लगाए।
स्टेशन अधीक्षक विदुर कुमार यादव और वाणिज्य क्लर्क सोनू कुमार सिंह को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। ट्रेन के चालक को भी फूलमाला पहनाई गई और मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।