Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए बिहार से कितने वोट मिले देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 10:58 PM (IST)

    देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में चुने गये बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को बिहार से काफी वोट मिले हैं। एनडीए पत्याशी होने के बावजूद जदयू ने भी उनके पक्ष में वोट किया।

    जानिए बिहार से कितने वोट मिले देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को

    पटना [जेएनएन]। बिहार के पूर्व राज्‍यपाल रामनाथ कोविंद को देश के 14वें राष्‍ट्रपति के रूप में चुन लिया गया है। एनडीए के प्रत्याशी के तौर पर राष्‍ट्रपति चुनाव में उतरे कोविंद को कुल 702044 मत मिले हैं यानि उन्होंने कुल मतों का 65.66% वोट हासिल किया है। वहीं, विपक्ष की उम्‍मीदवार मीरा कुमार को 367314 मिले हैं जो कि कुल मतों का 34.35% है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात बिहार की करें तो यहां एनडीए उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद और और यूपीए उम्‍मीदवार मीरा कुमार में टक्‍कर का मुकाबला था। एक ओर बिहार के पूर्व राज्‍यपाल थे तो दूसरी ओर बिहार की बेटी। लेकिन यहां भी रामनाथ कोविंद बाजी मार गये।

    एनडीए उम्मीदवार होने के बावजूद विपक्षी पार्टी जदयू ने भी रामनाथ कोविंद के पक्ष में अपना वोट दिया। साथ ही क्रांस वोटिंग भी हुई। वोटिंग में रामनाथ कोविंद को 130 विधायकों का वोट मिला जबकि मीरा 109 विधायकों का समर्थन लेने में सफल रहीं। बिहार मे कुल 242 विधायकों ने वोट डाले थे जिनमें से तीन के वोट अमान्य करार दिये गये हैं।

    यह भी पढ़ें: योग नगरी मुंगेर को आस, अब राष्‍ट्रपति बनकर आएंगे रामनाथ कोविंद

    जीत के बाद देश के भावी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत विभिन्न दलों के नेताओं को धन्‍यवाद देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। कोविंद ने कहा कि मेरे लिए ये भावुक क्षण है। देश के जनप्रतिनिधियों ने मुझपर भरोसा जताया इसलिए उनका धन्यवाद। चुनाव परिणाम के लिए देश का आभार प्रकट करता हूं। साथ ही उन्होंने मीरा कुमार को भी शुभकामनाएं दीं।

    यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने रामनाथ कोविंद से फोन पर की बात, दी बधाई