Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Pathak के आदेश पर शिक्षा विभाग में छुट्टियां रद्द? बिहार में आज से होनी है शिक्षक बहाली के लिए काउंसिलिंग

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 08:21 AM (IST)

    बिहार में शिक्षक बहाली की काउंसिलिंग आज से शुरू हो गई है। इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद करने की कृपा करें।

    Hero Image
    केके पाठक का फरमान, काउंसिलिंग में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टी हो रद्द

    जागरण संवाददाता, पटना। बीपीएससी से जारी उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परिणाम में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग बुधवार यानी आज से सभी जिलों में प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग सेंटर की सूची जारी कर दी है।

    18 अक्टूबर को पहले दिन उच्च माध्यमिक के उन विषयों की काउंसलिंग होगी, जिनका परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग से जारी पत्र के अनुसार 18 से 24 अक्टूबर तक काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी।

    शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों की छुट्टी होगी रद्द: केके पाठक

    शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारी से कहा है कि 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों-कर्मियों की छुट्टी रद करने की कृपा करें। ताकि, आयोग द्वारा अनुशंसित शिक्षकों की काउंसिलिंग सुचारू रूप से हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 अक्टूबर तक शिक्षा कर्मियों को किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था और अन्य प्रकार की ड्यूटी में नहीं लगाया जाए। जिलाधिकारियों से काउंसिलिंग स्थल पर पुलिस बल की तैनाती करने को भी कहा गया है।

    काउंसिलिंग की तिथि आई सामने

    18 व 19 को उच्च माध्यमिक तथा 20 व 21 को माध्यमिक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। 22 को प्राथमिक तथा उच्च माध्यमिक व माध्यमिक के शेष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 23 अक्टूबर को प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के शेष अभ्यिर्थियों की व 24 अक्टूबर को प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक के शेष सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।

    अपलोड दस्तावेज व प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी लाना अनिवार्य

    शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के दौरान आयोग की वेबसाइट पर अपलोड दस्तावेज व प्रमाण पत्रों की मूल कापी अनिवार्य रूप से लाने को कहा है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सफल अभ्यर्थी आरियंटेशन की तैयारी के साथ आएंगे।

    काउंसिलिंग के लिए जिलावार बनाए गए केंद्र

    जिला काउंसिलिंग स्थल
    पटना शहीद राजेंद्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाईस्कूल), गर्दनी बाग
    नालंदा डीआरसीसी, नालंदा
    भोजपुर डीआरसीसी, धरहरा, आरा
    बक्सर एमपी उच्च विद्यालय, बक्सर
    रोहतास डीआरसीसी, मोकर, सासाराम
    कैमूर डीआरसीसी, भभुआ
    गया डीआरसीसी, केंदुई, गया
    जहानाबाद गांधी स्मारक इंटर स्कूल,जहानाबाद
    अरवल डीआरसीसी, अरवल
    नवादा

    डीआरसीसी, नवादा

    औरंगाबाद अनुग्रह मध्य विद्यालय, औरंगाबाद
    मुजफ्फरपुर  डीआरसीसी,सिकंदरपुर, मुजफ्फरपुर
    सीतामढ़ी  डीआरसीसी, शांतिनगर, सीतामढ़ी
    शिवहर

    डीआरसीसी, प्रखंड कार्यालय, शिवहर

    वैशाली

     जीए इंटर हाईस्कूल, हाजीपुर

    पूर्वी चंपारण

    डायट, छतौनी, मोतिहारी

    पश्चिम चंपारण

    डीआरसीसी,आइटीआइ कालोनी

    सारण

     डीआरसीसी, छपरा

    गोपालगंज

     आंबेडकर भवन, आंबेडकर चौक, गोपालगंज

    दरभंगा

    प्लस टू एमएल एकेडमी, लहेरियासराय

    मधेपुरा

     डीआसीसी, मधेपुरा

    यह भी पढ़ें: BSPC 69th Prelims: बिहार 69वीं प्रिलिम्स के संशोधित Answer Key जारी, 20 अक्टूबर तक दर्ज कराएं आपत्तियां

    यह भी पढ़ेंBihar Weather: आंधी-ओले से हवा में बढ़ी नमी, आज दक्षिण पूर्व और उत्तर पूर्व बिहार में बूंदाबांदी के आसार