Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSPC 69th Prelims: बिहार 69वीं प्रिलिम्स के संशोधित Answer Key जारी, 20 अक्टूबर तक दर्ज कराएं आपत्तियां

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 08:00 AM (IST)

    BSPC 69th Prelims Revised Answer Key 2023 बिहार लोक सेवा आयोग ने ‘एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सामान्य अध्ययन विषय के संशोधित औपबंधिक उत्तर-कुंजियों को जारी कर दिया है। आयोग द्वारा 69वीं प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित आंसर-की मंगलवार 17 अक्टूबर को जारी किए गए और इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है।

    Hero Image
    BSPC 69th Prelims Revised Answer Key 2023: संशोधित आंसर-की पर आपत्तियां ऑनलाइन मोड में 20 अक्टूबर तक दर्ज कराएं।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। BSPC 69th Prelims Revised Answer Key 2023: बीपीएससी 69वीं प्रिलिम्स में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। बिहार लोक सेवा आयोग ने ‘एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सामान्य अध्ययन विषय के संशोधित औपबंधिक उत्तर-कुंजियों को जारी कर दिया है। आयोग द्वारा 69वीं प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित आंसर-की मंगलवार, 17 अक्टूबर को जारी किए गए और इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से 69वीं प्रिलिम्स रिवाइज्ड आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 69वीं प्रारंभिक परीक्षा संशोधित आंसर-की डाउनलोड लिंक

    बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन 30 सितंबर को राज्य के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर किया था। इसके बाद आयोग ने जीएस के प्रोविजिनल आंसर-की 6 अक्टूबर को जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 9 अक्टूबर तक ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए थे। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद बीपीएससी ने अब संशोधित उत्तर-कुंजियां जारी की हैं।

    BSPC 69th Prelims Revised Answer Key 2023: 20 अक्टूबर तक दर्ज कराएं संशोधित आंसर-की पर आपत्तियां

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बीपीएससी ने एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के संशोधित उत्तर-कुंजियों पर भी उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की हैं। यदि किसी उम्मीदवार को आयोग द्वारा जारी की गई रिवाइज्ड आंसर-की पर कोई आपत्ति है तो वे इस ऑनलाइन मोड में 20 अक्टूबर 2023 तक दर्ज करा सकते हैं। इस बार उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर लॉग-इन करना होगा।

    यह भी पढ़ें - BSSC: बिहार पंचायती राज विभाग में 3559 पंचायत सचिव पदों की भर्ती, इंटर पास करें आवेदन 9 नवंबर तक

    उम्मीदवारों से प्राप्त हुई नई आपत्तियों की समीक्षा के बाद बीपीएससी 69वीं प्रिलिम्स रिजल्ट की घोषणा करेगा।