Bihar के उच्च शिक्षण संस्थानों में जल्द निकलेगी बंपर सरकारी नौकरी! KK Pathak ने मांगी है रिक्तियों की सूची
शिक्षा विभाग द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों के खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी हो रही है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी विश्वविद्यालयों से रोस्टर क्लियरेंस कर रिक्तियों की सूची 30 अगस्त तक देने को कहा है। सभी रिक्तियां आने के बाद विभाग के स्तर से उसकी समीक्षा होगी। इसके बाद ही खाली पदों को भरने का काम शुरू होगा।

राज्य ब्यूरो, पटना: शिक्षा विभाग द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों के खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी हो रही है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी विश्वविद्यालयों से रोस्टर क्लियरेंस कर रिक्तियों की सूची 30 अगस्त तक देने को कहा है।
सभी रिक्तियां आने के बाद विभाग के स्तर से उसकी समीक्षा होगी। इसके बाद ही खाली पदों को भरने का काम शुरू होगा।
अनुमान है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में विभिन्न स्तर के करीब 8 हजार पद खाली हैं। बीते सप्ताह कुलपतियों की बैठक में उच्च शिक्षण संस्थानों में खाली पड़े पदों को भरने की मांग शिक्षा विभाग से की गई थी।
विवि शिक्षकों की नियुक्ति की भी समीक्षा
शिक्षा विभाग ने राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के स्वीकृत पदों और उसके विरुद्ध अब तक हुई नियुक्तियां की समीक्षा भी जल्द करने जा रहा है।
इसके लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से जानकारी देने को कहा है कि पूर्व की अधियाचना के तहत जितनी नियुक्तियां हुई हैं उसकी जानकारी मांगी है।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विभागीय स्तर पर हाल में हुई बैठक में व्यावसायिक पाठ्यक्रम से संबंधित विषयों में गुणात्मक सुधार लाने पर भी प्रमुखता से चर्चा हुई है।
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सुधार की होगी पहल
सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सुधार लाने की भी पहल की जा रही है। इसके लिए उच्च शिक्षण संस्थानों में एक मुहिम भी चलाने के संकेत दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग ने राज्य भर के उच्च शिक्षण संस्थानों की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन की रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि इसके शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार लाया जा सके।
मौजूदा समय में उच्च शिक्षण संस्थानों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षकों की कमी बड़ी बाधा है और इसके चलते इसकी पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।