Updated: Wed, 10 Apr 2024 09:53 AM (IST)
बिहार में आखिरकार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों के लिए राहत की खबर आ रही है। शिक्षा विभाग ने बिहार सरकार के आदेश पर मुहर लगाते हुए तीन दिन की छुट ...और पढ़ें
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher Leave: बिहार में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को राहत मिल गई है। प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को ईद और रामनवमी पर अवकाश देने की मनाही के बाद अब राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने इसके लिए नया आदेश जारी किया। इसमें 10, 11 को ईद तो 17 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश रहेगा। आखिरकार, केके पाठक (KK Pathak) के शिक्षा विभाग को नीतीश सरकार के सामने झुकना ही पड़ा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बता दें कि इस संबंध में 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग आदेश जारी हुए। पहले आदेश में ईद पर दो एवं रामनवमी पर एक दिन के अवकाश की सूचना दी गई थी। दूसरे आदेश में अवकाश की सूचना को फर्जी करार दिया गया था। वहीं अब तीसरे आदेश में दोनों त्योहारों के लिए एक-एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
मंगलवार को शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री के आदेश का खंडन कर दिया था
10 और 11 अप्रैल को ईद एवं 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री की पहल पर मिले इस अवकाश पर प्रशिक्षणरत शिक्षक आनंदित हो ही रहे थे कि मंगलवार को शिक्षा विभाग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अवकाश की सूचना का खंडन किया।
इसमें कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया पर शिक्षा विभाग से संबंधित एक प्रेस नोट प्रसारित किया गया कि 10, 11 एवं 19 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया है। यह प्रेस नोट शिक्षा विभाग का नहीं है। यह प्रेस नोट पूर्णत: भ्रामक एवं फर्जी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।