Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tej Pratap Yadav: 'वह ठीक नहीं हैं...', सुशील मोदी से मिलकर भावुक हुए तेज प्रताप, भगवान कृष्ण से की ये प्रार्थना

    Bihar Politics बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी इन दिनों कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। 6 महीने तक बात को गुप्त रखते हुए उन्होंने 2 दिन पहले इस मामले पर आखिरकार चुप्पी तोड़ ही दी। सुशील मोदी को कैंसर होने की बात ने सियासी जगत को पूरी तरह से चौंका दिया। वहीं तेज प्रताप यादव मिलने के लिए उनके घर पहुंच गए।

    By Jitendra Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 06 Apr 2024 03:18 PM (IST)
    Hero Image
    सुशील मोदी से मिले तेज प्रताप यादव (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Politics News Hindi: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र व पूर्व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शुक्रवार की देररात भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का हाल जानने उनके घर आवास पहुंचे। सुशील मोदी से मिलने के बाद तेज प्रताप यादव भावुक दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज प्रताप यादव ने भगवान कृष्ण से की प्रार्थना

    उन्होंने कहा कि बड़ी बहन के एक्स पर किए पोस्ट से मुझे जानकारी हुई कि सुशील कुमार मोदी अस्वस्थ हो गए हैं। वे मेरे पिता लालू प्रसाद के मित्र हैं। जेपी आंदोलन में उन्होंने मेरे पिता के साथ कार्य किया है। ऐसे में मुझसे रहा नहीं गया और मैं उनसे मिलने आ गया। उनकी स्थिति बेहतर नहीं है। मैं भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें जल्द स्वस्थ करें।

    सुशील मोदी ने खुद दी थी कैंसर की जानकारी

    बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर कैंसर की जानकारी देते हुए लोगों को अवगत करवाया था। सुशील मोदी ने लिखा था कि मैं 6 महीने से कैंसर से जूझ रहा हूं। अब में लोकसभा चुनाव में कोई काम नहीं कर पाऊंगा। मैंने पीएम मोदी को इस बात से अवगत करवा दिया है। 

    वहीं सुशील मोदी का दर्द जानते ही लालू प्रसाद ने भी संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी बहुत ही जुझारू व्यक्ति हैं। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि वह स्वस्थ होकर फिर से राजनीति में लौटेंगे।

    यह भी पढ़ें

    Pappu Yadav: पढ़ाई-लिखाई में काफी टैलेंटेड हैं पप्पू यादव, जानिए उनकी डिग्री से लेकर क्वालिफिकेशन तक सबकुछ

    Bihar News: सुशील मोदी ही नहीं, इन नेताओं को भी हुआ था कैंसर; किसी ने गंवाई जान तो किसी ने जीत ली जंग