Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Pathak: केके पाठक की डिमांड हुई पूरी..., सरकारी स्कूल के बच्चे भी हो जाएंगे खुश, बिहार सरकार ने उठाया ये कदम

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 02:45 PM (IST)

    Bihar News केके पाठक के बिहार की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बदलने का सपना साकार होता दिख रहा है। दरअसल राज्य सरकार ने बिहार के सरकारी स्कूल की सूरत बदलने के लिए 3002 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह राशि सभी जिलों के लिए जारी की जा रही है। इस पैसे से अतिरिक्त कक्षा का निर्माण भवनों का मरम्मत खेल का मैदान तथा परिसर का विकास कार्य होगा।

    Hero Image
    केके पाठक की डिमांड राज्य सरकार ने कर दी पूरी (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News Today: आखिरकार बिहार में केके पाठक (KK Pathak) की मेहनत रंग ले ही आई। केके पाठक का बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बदलने का सपना पूरा हो ही गया। दरअसल, राज्य सरकार ने बिहार के सरकारी स्कूल की सूरत बदलने के लिए 3012 करोड़ 85 लाख रुपये की मंजूरी दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार ने केके पाठक की बात मानी

    राज्य सरकार ने केके पाठक (KK Pathak) की बात मानते हुए सभी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना विकास के लिए 3012 करोड़ 85 लाख रुपये का आवंटन किया है। यह राशि सभी जिलों को जारी की जा रही है। इस पैसे से विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण, भवनों की मरम्मती एवं जीर्णोद्धार, खेल का मैदान तथा खेल परिसर का विकास कार्य कराया जाएगा।

    केके पाठक डेस्क, बेंच लगाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे

    बता दें कि केके पाठक स्कूल की  बदहाल व्यवस्था को बदलने की डिमांड बहुत पहले से कर रहे थे। इसके लिए सरकार से फंड की डिमांड भी की गई थी। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क-बेंच तथा उपस्कर आदि खरीद की जाएगी।

    राज्य योजना मद से शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायी गई राशि से विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण, किचेन शेड का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, विद्यालय चहारदीवारी का निर्माण एवं मरम्मती कार्य, प्रयोगशाला और विद्यालय कार्यालय का निर्माण कार्य कराया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें

    Bihar Weather Today: इस तारीख से बिहार में झुलसाएगी गर्मी, तेज पछुआ हवा से होगी परेशानी; पढ़ें मौसम का ताजा हाल

    Bihar Politics: 'मैं हाथ जोड़कर पप्पू यादव से...', नामांकन के बाद बीमा भारती ने की भावुक अपील, अटकलों पर भी दिया जवाब