Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather Today: इस तारीख से बिहार में झुलसाएगी गर्मी, तेज पछुआ हवा से होगी परेशानी; पढ़ें मौसम का ताजा हाल

    Bihar Weather बिहार में मौसम के उठापठक के बाद अब गर्मी अपने प्रचंड रूप में आने वाली है। बिहार में 10 अप्रैल से लू चलने के आसार हैं जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी होने वाली है। हवा की गति में तेजी आने से सुबह-शाम मौसम सामान्य बना रहा। दिन में तेज धूप के चलते लोग गर्मी से परेशान है। तापमान में उतार-चढ़ाव का शरीर पर प्रभाव पड़ रहा है।

    By prabhat ranjan Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 03 Apr 2024 08:02 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार में 10 अप्रैल से झुलसाएगी गर्मी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News in Hindi: उत्तर पछुआ हवा के कारण पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है। हवा की गति में तेजी आने से सुबह-शाम मौसम सामान्य बना रहा। दिन में तेज धूप के चलते लोग गर्मी से परेशान है। तापमान में उतार-चढ़ाव का शरीर पर प्रभाव पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। दो दिनों तक पटना समेत आसपास के इलाकों में दोपहर बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे। दो दिनों बाद तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि होने से गर्मी का सितम जारी रहेगा।

    10 अप्रैल से चलेगी लू

    10 अप्रैल के बाद लू चलने की आशंका है। लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। स्वास्थ्य का खासा ध्यान रखने के लिए कहा गया है। बच्चों का भी ध्यान रखने के लिए भी कहा गया है।

    मंगलवार को विभिन्न शहरों का तापमान

    मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दूसरे दिन भी 39.3 डिग्री सेल्सियस के साथ वैशाली प्रदेश का सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया। मंगलवार को पटना सहित 25 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 

    प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम

    पटना 36.3 22.0

    गया 36.7 19.2

    भागलपुर 36.7 22.0

    मुजफ्फरपुर 34.4 21.2 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

    ये भी पढ़ें

    Shambhavi Choudhary: कितनी पढ़ी-लिखी हैं अशोक चौधरी की बेटी शांभवी? जानिए इनकी क्वालिफिकेशन; इस पद पर हैं तैनात

    Rajesh Verma: कौन हैं खगड़िया से उम्मीदवार राजेश वर्मा? पैसे के मामले में काफी आगे; इस चुनाव में मिली थी जीत