Patna: पार्षद के पति नीलेश की हत्या के लिए दी थी 10 लाख की सुपारी, 3 गिरफ्तार; लग्जरी गाड़ी से की थी रेकी
Nilesh Yadav Murder Case पार्षद पति नीलेश मुखिया उर्फ नीलेश यादव हत्याकांड में दो शूटर और एक लाइनर को पुलिस ने एलसीटी घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया ह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना: पार्षद पति नीलेश मुखिया उर्फ नीलेश यादव हत्याकांड में दो शूटर और एक लाइनर को पुलिस ने एलसीटी घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पिस्टल, चार मैग्जीन और कारतूस भी बरामद किए हैं।
तीनों की पहचान सुल्तानगंज के करबला दरगाह रोड निवासी मो. इमरान उर्फ लल्लू, मो. क्यूष खान और दानापुर निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। इमरान और क्यूष दोनों सगे भाई हैं। क्यूष ने नीलेश को गोली मारी थी और इमरान बाइक चला रहा था। विकास ने लाइनर की भूमिका निभाई थी।
10 लाख के ऊपर और भी कुछ पैसे देने की हुई थी बात
पूछताछ में पता चला कि घटना के एक माह पूर्व से ही नीलेश की हत्या की योजना बनाई जा रही थी। रेकी के लिए दो लग्जरी वाहनों का इस्तेमाल किया गया था। वारदात में इमरान और क्यूष के साथ बैकअप में दो अन्य शूटर भी थे।
घटना को अंजाम देने के लिए दस लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। इसके बाद कुछ और रुपये देने की बात हुई थी। मामले में षंडयंत्रकर्ताओं के खिलाफ ठोस साक्ष्य भी मिल चुके हैं।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मुख्य षंडयंत्रकर्ता नामजद आरोपित पप्पू-धप्पू राय सहित वारदात में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मामले में पूर्व में खाजेकलां निवासी दो शूटर सैय्यद शाहनवाज और मो. राजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इन दोनों के पास से घटना में इस्तेमाल दोनों बाइक और पिस्टल भी बरामद की गई थी।
31 जुलाई को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ के पास नीलेश मुखिया को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। कुछ दिनों के बाद दिल्ली में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।
जमीन और बालू ठेका का विवाद हुआ उजागर
चारों शूटरों और लाइनर की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में ये बातें भी सामने आ रही है कि जमीन और बालू ठेका मामले में नीलेश की पप्पू और धप्पू राय से लंबे समय से विवाद चल रहा था।
रेकी के लिए इस्तेमाल दोनों लग्जरी वाहन किसके थे? शूटरों तक रकम किसने पहुंचाई और उन्हें हायर कौन किया था, इसके बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है। एक कुख्यात सहित साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद भी इसका भी पर्दाफाश किया जाएगा।
नीलेश हत्याकांड से जुड़ी खबरें...
यह भी पढ़ें- Bihar: पटना में दिनदहाड़े भाजपा नेता को मारी गोली, नीतीश कुमार पर हमलावर हुए सम्राट चौधरी ने कही यह बात
यह भी पढ़ें- Bihar: पूर्व मुखिया नीलेश यादव की हालत बिगड़ी-दिल्ली रेफर किया; वार्ड पार्षद के पति को दिनदहाड़े मारी थी गोली
यह भी पढ़ें- Patna: बाइक सवार बदमाशों ने पार्षद पति पर बरसाई थी ताबड़तोड़ गोलियां, एम्स में इलाज के दौरान हुई मौत
बकाया रुपये लेने आए थे दोनों भाई
शनिवार की रात पुलिस ने विकास को दानापुर से गिरफ्तार किया, उसी ने पूछताछ में बताया था कि दोनों भाई इमरान और क्यूष सुपारी की बाकी रकम लेने के लिए एलसीटी घाट के पास आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोचा।
विकास के खिलाफ फुलवारीशरीफ, रुपसपुर और पाटलिपुत्र में तीन केस दर्ज हैं। वहीं, इमरान के खिलाफ बहादुरपुर में हत्या सहित पांच केस और क्यूष के खिलाफ दो केस दर्ज हैं।
पूर्व की घटना में भी इमरान बाइक चलाता था और क्यूष फायरिंग करता था। राजा और शाहनवाज की गिरफ्तारी के बाद दोनों कुछ दिनों तक झारखंड, यूपी और दिल्ली में भी छिपे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।