Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kharmas in March 2025: किस तारीख से शुरू हो रहा खरमास का महीना? 30 दिनों तक नहीं कर सकेंगे यह काम

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 09:02 PM (IST)

    खरमास माह की शुरुआत 14 मार्च से हो रही है और 14 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी। खरमास में भगवान विष्णु की पूजा और धार्मिक अनुष्ठान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। विवाह के लिए 22 दिन शुभ मुहूर्त हैं। मिथिला पंचांग के अनुसार अप्रैल में 7 मई में 11 और जून में 4 विवाह के लग्न-मुहूर्त हैं।

    Hero Image
    किस तारीख से शुरू हो रहा खरमास का महीना?

    जागरण संवाददाता, पटना। हिंदू धर्मावलंबियों के खास माह खरमास शुक्रवार 14 मार्च (Kharmas In March 2025) से आरंभ होगा। इसके साथ ही शुभ व मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। 14 अप्रैल सोमवार को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के बाद खरमास का समापन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरमास में भगवान विष्णु की विधि पूर्वक पूजा, पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। खरमास में धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ, यज्ञादि, दान आदि करने से अतुल्य पुण्य की प्राप्ति होती है।

    ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा 14 मार्च शुक्रवार की रात 08:54 बजे सूर्य कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे।

    सूर्य के मीन राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास आरंभ हो जाएगा। सूर्य संक्रांति और लग्न के राजा माने जाते हैं। इनकी राशि का परिवर्तन ही खरमास का द्दोतक है।

    गुरु-शुक्र की शुभता से तय होता है लग्न

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विवाह संस्कार के शुभ योग के लिए गुरु, शुक्र और सूर्य का शुभ होना जरूरी है। 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन राशि की संक्रांति होने के कारण खरमास रहेगा। इस दौरान शुभ मांगलिक कार्य नहीं होंगे। खरमास के बाद विवाह के लिए 22 दिन शुभ मुहूर्त है।

    मिथिला पंचांग के अनुसार अप्रैल में सात, मई में 11 व जून में चार विवाह का लग्न-मुहूर्त है। इसके बाद चातुर्मास लगने से चार मास के लिए शहनाई की गूंज पर रोक लग जाएगा।

    शुभ लग्न-मुहूर्त में इसका होना जरूरी

    शादी-ब्याह के शुभ लग्न व मुहूर्त निर्णय के लिए वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु एवं मीन लग्न में से किन्ही एक का होना जरूरी है। नक्षत्रों में अश्विनी, रेवती, रोहिणी, मृगशिरा, मूल, मघा, चित्रा, स्वाति,श्रवणा, हस्त, अनुराधा, उत्तरा फाल्गुन, उत्तरा भद्र व उत्तरा आषाढ़ में किन्ही एक का रहना जरूरी है।

    अति उत्तम मुहूर्त के लिए रोहिणी, मृगशिरा या हस्त नक्षत्र में से किन्ही एक की उपस्थिति रहने पर शुभ मुहूर्त बनता है। विवाह माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़ एवं अगहन मास में हो तो अत्यंत शुभ होता है।

    खरमास के बाद शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त:

    मिथिला पंचांग के अनुसार

    • अप्रैल: 16, 18, 20, 21, 23, 25, 30
    • मई: 1, 7, 8, 9, 11, 18, 19, 22, 23, 25, 28
    • जून: 1, 2, 4, 6

    बनारसी पंचांग के मुताबिक

    • अप्रैल: 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26, 29, 30
    • मई: 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15,16,17, 18, 22, 23 ,24, 28
    • जून: 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8

    ये भी पढ़ें- Amalaki Ekadashi 2025: आमलकी एकादशी पर इस विधि से करें लक्ष्मी चालीसा का पाठ, सभी पापों का होगा नाश

    ये भी पढ़ें- Ram Mantra: मंगलवार के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, खुल जाएंगे किस्मत के द्वार