Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरमेश्‍वर मुखिया की हत्‍या मामले में करणी सेना का बड़ा आरोप, आरा के माले विधायक का लिया नाम

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Fri, 03 Sep 2021 11:42 AM (IST)

    Barmeshwar Mukhia Murder Case रणवीर सेना सुप्रीमो बरमेश्‍वर मुखिया की हत्‍या का मामला अब तक सुलझ नहीं सका है। सीबीआइ भी इस केस की गुत्थ‍ियों को नहीं सुलझा पाई। इधर करणी सेना की बिहार इकाई ने इस हत्‍याकांड की बाबत बड़ा दावा किया है।

    Hero Image
    बिहार के आरा शहर में हुई थी बरमेश्‍वर मुखिया की हत्‍या। फाइल फोटो

    आरा, जागरण संवाददाता। Ara Crime: रणवीर सेना (Ranveer Sena Chief) सुप्रीमो बरमेश्‍वर मुखिया (Barmeshwar Mukhia Murder Case) की हत्‍या का मामला अब तक सुलझ नहीं सका है। सीबीआइ (CBI) भी इस केस की गुत्थ‍ियों को नहीं सुलझा पाई। इधर, करणी सेना (Karani Sena) की बिहार इकाई ने इस हत्‍याकांड की बाबत बड़ा दावा किया है। बरमेश्‍वर मुखिया की हत्‍या भोजपुर के जिला मुख्‍यालय आरा में कर दी गई थी। करणी सेना के प्रदेश अध्‍यक्ष रिंकू सिंह ने इस मामले में भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल की संलिप्‍तता का दावा किया है। उन्‍होंने कहा कि अगर सीबीआइ सही तरीके से मामले की जांच करे तो कहीं न कहीं इसमें माले विधायक की संलिप्‍तता पाई जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, करणी सेना के प्रदेश अध्‍यक्ष खुद का नाम भाकपा-माले समर्थक नेबूलाल राम हत्याकांड में लाए जाने पर सफाई पेश करने के लिए पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मामले में पुलिस के खुलासे के बाद राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सह भोजपुरिया जन मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान सचिव रिंकू सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कहा कि उन्हें फंसाने के लिए झूठा आरोप मढ़ा गया था। पुलिस की जांच में इसका पर्दाफाश हो गया है। किसी भी जनप्रतिनिधि एवं आम आदमी के ऊपर ऐसा आरोप लगे तो पुलिस प्रशासन मुख्य रूप से जांच कर ही कार्रवाई करे, ताकि किसी भी निर्दोष या बेगुनाह आदमी को जेल जाना नहीं पड़े। क्षेत्र में शांति भंग नहीं हो। 

    करणी सेना के नेता ने आरोप लगाया कि माले के कुछ नेताओं द्वारा साजिश के तहत उनके नाम को प्रचारित किया गया। आरोप लगाने वाले पर भी प्रशासन कार्रवाई करे।  उन्होंने कहा कि विधायक मनोज मंजिल जेपी सिंह हत्याकांड में आरोपित थे। उस मामले में वह नौ महीना जेल में थे। बेल पर वह बाहर आए हुए हैं। जेपी सिंह हत्याकांड का केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में एक जून को बहुचर्चित रणवीर सेना के सुप्रीमो बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड की निष्‍पक्ष जांच करने पर विधायक की संलिप्‍तता सामने आ सकती है।

    आरोप पूरी तरह फर्जी व निराधार: विधायक

    अगिआंव के माले विधायक  मनोज मंजिल ने कहा कि साल 2015 में पार्टी सतीश यादव की हत्या हुई थी। इसमें रिंकू सिंह मुख्य आरोपित थे और जेल भी गए थे। इसके बाद जेपी सिंह की हत्‍या की घटना में दो दर्जन गरीब  जनता व पार्टी से जुड़े लोगों को फंसाया गया था। रिंकू सिंह का आपराधिक चरित्र रहा है। विधायक ने कहा कि वह जनता के लिए हमेशा संघर्षरत रहे हैं। उनके खिलाफ दुर्भावना से ग्रसित होकर आरोप लगाए गए हैं।