बिहार में फिर गरमाया 'वोट चोरी' का मुद्दा: जीतन राम मांझी की वायरल VIDEO पर सफाई, DM से सेटिंग पर RJD ने पूछे सवाल
Bihar Politics: आरजेडी ने जीतनराम मांझी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे चुनाव में हेराफेरी का दावा कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मांझी ने ...और पढ़ें
-1766127101429.webp)
जीतन राम मांझी। (फाइल फोटो)
कथित वीडियो में मांझी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 2020 में गया की टिकरी सीट पर वे 2700 वोटों से पीछे चल रहे थे, लेकिन तत्कालीन डीएम अभिषेक सिंह (जो अब त्रिपुरा में तैनात हैं) की मदद से उन्होंने जीत हासिल की।
इस बार वे 1,600 वोटों से सीट हार गए। इतना ही नहीं मांझी यह भी बता रहे हैं कि इस बार के चुनाव में हुई हाल को लेकर अधिकारी ने उन्हें फोन करके पूछा कि आखिर क्या गड़बड़ हुई?
जीतन राम मांझी ने दी सफाई
इस वायरल वीडियो के मामले को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। हालांकि, अब जीतन राम मांझी ने आरजेडी की ओर से शेयर किए गए वीडियो पर अपनी सफाई भी दे दी है। उन्होंने कहा कि मांझी अब ब्रांड बन गया है और उन्हें बदनाम करने की साजिश हो रही है।
मांझी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मेरे एक वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल करने वाले कुछ लोगों को लगता है कि मुसहर के लाल को बदनाम कर देंगे।
-1766127137256.jpg)
जीतन राम मांझी ने कहा कि अब मुसहर के बेटे को कोई ना तो अपमानित कर सकता है, ना ही बेवकूफ बना सकता है। आसमान पर थूकने वालों तुम यह भूल रहे हो कि आसमान पर फेंका हुआ थूक तुम्हारे मुंह पर ही गिरेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।