Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: दोस्ती में आएगी दरार! नीतीश कुमार ने Anand Mohan को कहा था 'बदमाश आदमी'? जीतन राम मांझी ने खोल दिया राज

    By Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 09:18 PM (IST)

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सांसद आनंद मोहन की बढ़ती नजदीकियों पर तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा साहब आपके खेल निराले! पहले किसी को जेल भेजिए फिर कानून संशोधन कराकर बाहर निकलवाइए और आनंदमय माहौल में प्रतिमा का अनावरण कर खीर मोहन खाइए।

    Hero Image
    दोस्ती में आएगी दरार! नीतीश कुमार ने Anand Mohan को कहा था 'बदमाश आदमी'?

    राज्य ब्यूरो, पटना। Jitan Ram Manjhi On Nitish Kumar हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व सांसद आनंद मोहन से बढ़ती नजदीकी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इशारों-इशारों में कटाक्ष किया है। इतना ही नहीं, मांझी यहां तक कह गए कि जब वह मुख्यमंत्री थे और जेल मैनुअल में संशोधन करना चाहते थे तो उन्हें रोक दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांझी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया- "साहब, आपके खेल निराले! पहले किसी को जेल भेजिए, फिर कानून संशोधन कराकर बाहर निकलवाइए और 'आनंद'मय माहौल में प्रतिमा का अनावरण कर खीर 'मोहन' खाइए। यही काम जब हम सीएम रहते कर रहे थे तो कह दिए कि कानून में संशोधन मत कीजिए बड़ा बदमाश आदमी है। अब ई अच्छे कैसे लगने लगे जी?"

    उनके पुराने रिश्ते हैं और वे खत्म नहीं करेंगे...

    मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल ही में पंचगछिया गए थे, जहां उन्होंने बिहार के सहरसा जिले में आनंद मोहन के दादा और पिता की प्रतिमा का उद्घाटन किया था। नीतीश कुमार ने कहा था कि आनंद मोहन के साथ उनके पुराने रिश्ते हैं और वे खत्म नहीं होंगे।

    आनंद मोहन के बारे में जानिए...

    बता दें कि आनंद मोहन को गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था, जिनकी 1994 में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन बिहार सरकार ने जेल मैनुअल में संशोधन किया जिसके कारण अप्रैल में उन्हें रिहा कर दिया। जीतन राम मांझी एनडीए में शामिल होने के बाद से ही नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं।

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News : जीतन राम मांझी को क्यों याद आए लालू यादव? शिक्षक भर्ती पर CM नीतीश से बोल गए बड़ी बात

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अब नहीं लड़ूंगा चुनाव...', पूर्व CM जीतन राम मांझी का बड़ा बयान; क्या राजनीति से ले रहे हैं संन्यास?

    comedy show banner