Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'अब नहीं लड़ूंगा चुनाव...', पूर्व CM जीतन राम मांझी का बड़ा बयान; क्या राजनीति से ले रहे हैं संन्यास?

    Jitan Ram Manjhi बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एलान किया है कि अब वह कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। जीतन राम मांझी ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन राजनीति में सक्रिय रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में सक्रियता जारी रखना अलग बात है चुनाव नहीं लड़ना अलग बात है।

    By Fajal Mowaj (Islampur)Edited By: Rajat MouryaUpdated: Fri, 27 Oct 2023 10:18 PM (IST)
    Hero Image
    'अब नहीं लड़ूंगा चुनाव...', पूर्व CM जीतन राम मांझी का बड़ा बयान; क्या राजनीति से ले रहे हैं संन्यास?

    संवाद सूत्र, खुदागंज। Jitan Ram Manjhi बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। शुक्रवार की शाम खुदागंज थाना क्षेत्र के अकुरी गांव में समाजसेवी सुशीला देवी की पुण्यतिथि पर पहुंचे जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष तक चुनाव की राजनीति करनी चाहिए, इसके बाद नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में सक्रियता जारी रखना अलग बात है, चुनाव नहीं लड़ना अलग बात है। जीतन राम मांझी ने कहा कि मेरी उम्र 79 साल है। चुनाव नहीं लड़ेंगे इसका मतलब यह नहीं कि हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे। राजनीति में हम रहेंगे और काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आदमी जब अपने आप को सामाजिक सेवा के लिए ढाल दिया है तो वो तो मरते दम तक राजनीति करेगा।

    सीट शेयरिंग पर क्या है मांझी की मांग

    पूर्व मुख्यमंत्री से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर क्या चर्चा हुई। इस पर जवाब में कहा कि हमारी पार्टी कोई डिमांड नहीं कर रही है। जो भी होगा दशहरा खत्म हुआ है अब बिहार में प्रवास होगा, सबकी सम्मिलित बैठक होगी। उसी में तय होगा। मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी तो सब जगह तैयारी कर ही रही है। पूर्णिया, नवादा, जमुई, गया, औरंगाबाद और जहानाबाद में हमने रैली की। दरभंगा में करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां हमारा बेस है वहां हम मजबूत कर रहे हैं।

    जब वह एनडीआए में आए हैं तो...

    एक सवाल के जवाब में मांझी ने कहा कि जब वह एनडीए में आए हैं तो औपचारिक रूप से एनडीए के नेताओं से मुलाकात करना उनका फर्ज बनता है। हमने और बेटे संतोष सुमन गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बिहार की राजनीति पर बात हुई थी। कुछ अवसर ऐसे आए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमको काफी तवज्जो दिया है। चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि हो या कोई और हो। जन जन में लोग यह कह रहे हैं अबकी बार फिर नरेंद्र मोदी। बिहार में 40 सीट हम लोग जीत कर लाएंगे।

    वहीं, इसी पुण्यतिथि पर पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर कई बार हमने कहा है कि उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। किसी को कोई कब पार्टी में लेता है? जब वह मजबूत हो, वो तो कंप्लीट लायबिलिटी हैं, मैं तो बोलता हूं कि वो चलते फिरते एंब्रेसमेंट हैं।

    ये भी पढ़ें- RJD Conflict: बिहार राजद नेताओं में लोकसभा चुनाव से पहले ठनी रार, आधा दर्जन प्रकोष्ठ व प्रदेश के कई नेता गोलबंद

    ये भी पढ़ें- 'हमारे लिए CM ने बदनामी झेली', आनंद मोहन से ये सुनकर नीतीश ने खूब पढ़े कसीदे, बोले- जो चाहे करिए; हम सहयोग करेंगे