Bihar Chunav 2025: 'हमें 20 सीटें चाहिए...', जीतन राम मांझी ने NDA के सामने रखी डिमांड, वजहें भी गिनाईं
जीतन राम मांझी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अपनी पार्टी हम के लिए कम से कम 20 सीटों की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए यह आवश्यक है। मांझी ने गया में पीएम मोदी की सभा में भीड़ का श्रेय भी अपनी पार्टी को दिया और एनडीए से सम्मानजनक भागीदारी की उम्मीद जताई।

राज्य ब्यूरो, पटना। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से कम से कम अपनी पार्टी के लिए 20 सीटों की मांग की है।
मांझी ने बुधवार को कहा कि अभी हम निबंधित पार्टी है। इसे राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा प्राप्त नहीं है। राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए कम से कम छह प्रतिशत वोट शेयर या सात से आठ विधायकों की जरूरत है।
'इतनी सीटें दें कि इज्जत बचे'
ऐसे में एनडीए को अगर हमारी पार्टी के प्रति सम्मान और सहानुभूति है तो कम से कम 20 सीटें हम को चुनाव लड़ने के लिए दी जाए।
मांझी ने कहा कि वह अभी हाल ही में भागलपुर और दरभंगा में बैठक करके आ रहे हैं। इसके पहले भी दर्जनों जगह पार्टी ने बैठक आयोजित की है जिसमें सात हजार से लेकर दस हजार तक लोग जुटे थे। हमारे कार्यकर्ताओं की भी मांग है कि इतनी सीटें दी जाएं जिससे हमारी इज्जत बचे।
'जनसभा में थी अत्यधिक भीड़'
उन्होंने दावा किया कि गया में 22 अगस्त को आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में बिहार में हुई उनकी अन्य सभाओं की तुलना में अधिक भीड़ थी। इसका कारण गया में हम का प्रभाव है। लग रहा था जैसे आधे से अधिक लोग हम के ही पहुंचे हुए थे। ऐसे में हम को सम्मानजनक भागीदारी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।