Lalu Yadav: 'पूंछ कटा हुआ सियार हैं...', लालू यादव को ये क्या बोल गए नीतीश के 'दोस्त'
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है। मांझी ने एक कहानी सुनाते हुए लालू यादव को पूंछ कटा हुआ सियार कह दिया। मांझी यहीं नहीं रुके। इसके बाद परिवारवाद पर भी लेक्चर दिया। उनके बयान के बाद सियासी पारा हाई है। मांझी के बयान से राजद कार्यकर्ता जरूर नाराज होंगे।
डिजिटल डेस्क, पटना। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गया लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने लालू यादव को "पूंछ कटा हुआ सियार" कहा है।
मौजूदा सियासी घटनाक्रम का जिक्र करते हुए जीतन राम मांझी ने एक कहावत सुनाई। उन्होंने कहा कि एक बार जंगल में सियार की किसी वजह से पूंछ कट गई, तो पूंछ तो बहुत जरूरी चीज होता है, लेकिन जब वो सियार जमात में गया तो सबको बोलने लगा पूंछ काट लो।
'शिक्षा के अभाव में...'
मांझी ने कहा कि यही काम लालू यादव कर रहे हैं। मांझी ने यह भी कहा कि शिक्षा के अभाव में लालू-तेजस्वी की परिवारवाद की परिभाषा भी गलत है।
मांझी ने कहा कि लालू यादव ने अपने परिवार के लोगों को बिना किसी जन-समर्थन और आंदोलन के ही एमपी-एमएलए बना दिया है। उन्होंने कहा कि इसे ही परिवारवाद कहा जाता है, लेकिन जो लोग आंदोलन से आते हैं, पापड़ बेलते हैं उसे परिवारवाद नहीं कहते हैं।
उन्होंने कहा कि बहुत से लोग 20 साल से राजनीति कर रहे हैं और बिना किसी पद के काम कर रहे हैं। वैसे लोगों को परिवारवाद के लिए नहीं बोला जा सकता।
ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान के साथ हो गया 'खेला', LJPR में अचानक मची भगदड़; 22 नेताओं ने दे दिया इस्तीफा
ये भी पढ़ें- PM Modi 7 अप्रैल को आएंगे नवादा, अमित शाह ने भी संभाल लिया मोर्चा; इस दिन करेंगे हाई लेवल मीटिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।