Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं मुसहर हूं इसलिए जलील किया', मांझी का Nitish Kumar पर पलटवार, कहा-औकात है तो ललन सिंह के खिलाफ बोलकर दिखाएं

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 05:44 PM (IST)

    बिहार में जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच तकरार अब खुलकर सामने आ गई है। नीतीश कुमार ने जहां सदन में जीतन राम मांझी से तू-तड़ाक में बात की तो वहीं अब मांझी ने नीतीश से कहा है कि औकात है तो ललन सिंह के खिलाफ बोलकर दिखाएं। मांझी ने कहा कि वो भुइयां-मुसहर हैं इसलिए उन्हें जलील किया गया।

    Hero Image
    'मैं मुसहर हूं इसलिए जलील किया', मांझी का नीतीश पर पलटवार (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Jitan Ram Manjhi On Nitish Kumar बिहार विधानसभा में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम मांझी के बीच जमकर नोकझोंक हुई। सीएम नीतीश कुमार ने मांझी को कह दिया कि उनकी मूर्खता की वजह से ही वो सीएम बने थे। नीतीश कुमार ने मांझी के साथ तू-तड़ाक की भाषा में भी बात की। वहीं, अब मांझी ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा, "नीतीश कुमार अगर आपको लगता है कि आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाया यह आपकी भूल है। जब जदयू विधायकों ने लतियाना शुरू किया तो उसके डर से आप कुर्सी छोडकर भाग गए थे। अपनी नामर्दी छुपाने के लिए एक दलित पर ही वार कर सकतें है, औकात है तो ललन सिंह के खिलाफ बोलकर दिखाइए जो आपका ऑपरेशन कर रहे थे।"

    '...इसलिए सदन में जलील किया'

    जीतन राम मांझी ने सदन से बाहर आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने कहा, "मर्यादा को लांघ रहे सीएम नीतीश.. हम उनसे हर मामले में सीनियर। सदन में तू-तड़ाक से मुझसे बात की गई। नीतीश ने अपनी लाज बचाने के लिए सीधे-साधे आदमी को इस्तेमाल किया।" मांझी ने यह भी कहा, "मैं भुइयां-मुसहर हूं इसलिए सदन में जलील किया।"

    'महागठबंधन सरकार दलितों का करती है अपमान'

    बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "महागठबंधन सरकार दलितों का करती है अपमान, भाजपा दलितों का अपमान नहीं सहेगी।"

    उन्होंने आगे लिखा, "आज नीतीश कुमार जी ने जिस तरह से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी जी का अपमान किया यह घोर निंदनीय है। नीतीश कुमार जी सदन में माफी मांगें और अविलंब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।"

    ये भी पढ़ें- तेजस्वी के रोके भी नहीं रुके Nitish Kumar, मांझी से तू-तड़ाक पर उतर आए; कह दिया- मेरी मूर्खता से ही तुम CM बने

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'क्या माता-पिता के साथ नीतीश कुमार का वीडियो सुन सकते हैं?' सुशील मोदी का तेजस्वी यादव से तीखा सवाल