VIDEO: तेजस्वी के रोके भी नहीं रुके Nitish Kumar, मांझी से तू-तड़ाक पर उतर आए; कह दिया- मेरी मूर्खता से ही तुम CM बने
नीतीश कुमार जाति आधारित गणना पर बोलते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर भड़क गए। मांझी ने कहा था कि जाति गणना सही ढंग से नहीं हुई है इसलिए लोगों को ठीक से लाभ नहीं मिला। इसी बात पर नीतीश कुमार का गुस्सा फूट गया। उन्होंने कहा कि मांझी मेरी मूर्खता से सीएम बने। उन्होंने कहा कि मांझी गवर्नर बनना चाहते हैं। इनको कोई आइडिया ही नहीं है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Nitish Kumar On Jitan Ram Manjhi बिहार विधानसभा में गुरुवार को फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। आरक्षण के मुद्दे पर जब बहस चल रही थी तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व सीएम और 'हम' (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के मुखिया जीतन राम मांझी पर भड़क उठे।
जब जीतन राम मांझी ने कहा कि जनगणना का काम सही से नहीं हुआ है। इसी पर नीतीश कुमार ने कहा कि मांझी को कोई आइडिया नहीं है, वो क्या बोल रहे हैं। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि मांझी अब गवर्नर बनना चाहते हैं। इस दौरान नीतीश कुमार का गुस्सा सातवें आसमान पर था।
तेजस्वी भी नीतीश को रोक रहे थे
सत्ता पक्ष के लोगों ने, यहां तक कि तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुके। नीतीश कुमार ने तैश में आकर यह तक कह दिया कि मांझी मेरी ही मूर्खता से सीएम बने थे। नीतीश कुमार ने मांझी के लिए तू-तड़ाक की भाषा का भी इस्तेमाल किया।
सदन से बाहर आकर मांझी ने क्या कहा?
मांझी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम उनसे चार साल बड़े हैं। वो अपनी मर्यादा लांघ रहे हैं। वो 1985 में विधायक बने थे, मैं 1980 से विधायक हूं। गवर्नर बनने की बात पर उन्होंने कहा कि ये गलत बात है। मैं दलित हूं इसलिए वह तू-तड़ाक कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'क्या माता-पिता के साथ नीतीश कुमार का वीडियो सुन सकते हैं?' सुशील मोदी का तेजस्वी यादव से तीखा सवाल
ये भी पढ़ें- 'माफी नहीं इस्तीफा चाहिए', Nitish Kumar की सॉरी BJP को कबूल नहीं; भद्दी-ओछी और गंदी बातों पर यूं उखड़े अश्विनी चौबे