पटना में डीएम के आदेश पर खाली कराई गई आभूषण दुकान, पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन का शुरू होगा काम
पटना के जिलाधिकारी डा. त्याराजन एसएम ने कहा कि जिले में चल रही 30 से अधिक राज्य संपोषित एवं केंद्रीय परियोजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। वे रात में स्वयं परियोजना स्थलों का भ्रमण कर कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करेंगे। मेट्रो रेल के प्रायोरिटी कारिडोर का काम तेजी से चल रहा है। 15 अगस्त तक सेवा शुरू करने का लक्ष्य है।

जागरण संवाददाता, पटना। मेट्रो रेल के प्रायोरिटी कारिडोर का काम तेजी से चल रहा है। 15 अगस्त तक सेवा शुरू करने का लक्ष्य है। इसको लेकर जिला प्रशासन पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड को सभी प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
परियोजना अनुश्रवण समूह की बैठक
समाहरणालय में शुक्रवार को हुई परियोजना अनुश्रवण समूह (पीएमजी) की बैठक में जिलाधिकारी डा. त्याराजन एसएम ने यह कहा। उन्होंने कहा कि जिले में चल रही 30 से अधिक राज्य संपोषित एवं केंद्रीय परियोजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। वे रात में स्वयं परियोजना स्थलों का भ्रमण कर कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करेंगे।
दो महीने के लिए खाली कराई दुकान
बैठक में सदर एसडीओ ने बताया कि पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन के समीप एक आभूषण की दुकान को दो महीने के लिए खाली करा दिया गया है। वहां एजेंसी काम शुरू कर सकती है। जिलाधिकारी ने एसडीओ एवं एडीएम (विधि-व्यवस्था) को एजेंसी के कार्य में हर संभव सहयोग देने का निर्देश दिया।
बाधा दूर कराते हुए कार्य शुरू कराएं
कहा कि खेमनीचक मेट्रो स्टेशन के कार्य में आ रही बाधा दूर कराते हुए कार्य शुरू कराएं। आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन पर निर्मित व्यावसायिक संरचनाओं एवं मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन पर निर्मित व्यावसायिक संरचनाओं का किराया निर्धारण एवं रूपसपुर मौजा में बैचिंग प्लांट की भूमि के किराया निर्धारण का निर्देश संबंधित एसडीओ को दिया। मेट्रो के पदाधिकारियों को गांधी मैदान के पास वैकल्पिक ड्रेनेज का नगर निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ढाल ठीक रखने का निर्देश दिया गया ताकि जलजमाव नहीं हो।
एलिवेटेड हिस्से में पिलर का 83 प्रतिशत काम पूरा
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कारिडोर के एलिवेटेड हिस्से में पिलर का 83 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। श्रीरामपुर, महादेवपुर फुलारी एवं अन्य जगहों पर आ रही समस्याएं दूर कर दी गई हैं। रामनगर-कच्ची दरगाह परियोजना के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया।
अतिक्रमण हटाने के लिए त्वरित कार्रवाई करें
भारतमाला परियोजना अंतर्गत एनएच-119डी आमस-रामनगर खंड परियोजना में पदाधिकारियों को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया। सभी सीओ को कहा कि विभिन्न परियोजनाओं के मार्ग से अतिक्रमण को हटाने के लिए त्वरित कार्रवाई करें। बैठक में डीडीसी समीर सौरभ, सदर एसडीओ गौरव कुमार, जिला भूअर्जन पदाधिकारी रंजन कुमार चौधरी समेत एनएचएआइ, पुल निर्माण निगम, बीएसआरडीसीएल, एनटीपीसी, रेलवे व अन्य प्रतिनिधियों समेत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।