Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मनी से घूमने आयी थी दिल्ली, दिल दे बैठी पटनिया युवक को

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 09 Apr 2017 11:39 PM (IST)

    जर्मनी की जेनिफर दिल्ली घूमने आयी थी। इसी दौरान उसे पटना के सर्वेश से प्यार हो गया और उसने उसके साथ सात फेरे लेकर जन्म-जन्म के लिए जुड़ गई।

    जर्मनी से घूमने आयी थी दिल्ली, दिल दे बैठी पटनिया युवक को

    पटना [जेएनएन]। जर्मनी के हनोवर सिटी की रहने वाली जेनिफर पेंजेट (21) शनिवार को अपने भारतीय प्रेमी सर्वेश के साथ राजधानी के छज्जूबाग स्थित निबंधन कार्यालय में सात फेरे लेने पहुंची। जर्मनी की एक लड़की को पटना निबंधन कार्यालय में शादी करते देख वहां भीड़ लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेनिफर ने बकायदा हिन्दू रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए और विशुद्ध हिन्दी में अपर निबंधक के सामने शादी की शपथ ली। जर्मनी की लड़की को धाराप्रवाह हिन्दी बोलते देख वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित थे। इस दौरान उसने लोगों से हिन्दी में ही बात की। पति सर्वेश राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर का रहने वाला है।

    जेनिफर ने बताया कि इंटर करने के बाद वह आगे स्नातक करना चाह रही थी। भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित थी। स्कूल-कॉलेज में भारतीय पतियों के बारे में सुनती थी। किस तरह वे अपनी पत्नियों के साथ पूरी जिंदगी साथ निभाते हैं। किताबों से भी उसने भारतीय संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखने की कोशिश की। देश की सभ्यता-संस्कृति से वह इतनी प्रभावित हुई कि उसने मॉडर्न इंडिया स्टडीज में स्नातक की पढ़ाई के लिए जर्मनी में दाखिला ले लिया।

    इस बीच वह घूमने के लिए दिल्ली पहुंची। वहां एक सामाजिक संस्था में काम करने लगी। बाद में गरीब बच्चों को शिक्षा देने के लिए छोटे से स्कूल में पढ़ाने लगी। भोजन करने वह सर्वेश के रेस्त्रां जाती थी। यहीं से दोनों के बीच परिचय बढऩे लगा।

    चार साल पूर्व दोनों के बीच सामान्य संबंध थे। दो साल पहले जेनिफर सामाजिक संस्था के माध्यम से जहानाबाद पहुंची थी। सर्वेश ने उसे जहानाबाद में काफी मदद की थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम-संबंध परवान चढऩे लगा। जहानाबाद में उसने कई शादियां भी देखीं। लोगों के वैवाहिक जीवन को भी नजदीक से देखा।

    तीन माह बाद वह फिर से वापस दिल्ली पहुंच गई और अपने काम में लग गई। दोनों में रोज मुलाकात होने लगी। शादी के पहले जेनिफर ने पूरी लगन के साथ हिन्दी पढऩा-लिखना सीखा। इसके बाद उसने सर्वेश को शादी करने का बाकायदा निमंत्रण भेजा। एक माह पूर्व ही दोनों शादी करने दिल्ली से पटना पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें: यूपी-बंगाल के अपराधी रेल यात्रियों को कर रहे कंगाल

    शादी के लिए आवेदन देने के बाद दोनों वापस दिल्ली चले गए। शुक्रवार को ही दोनों पटना आए थे। जेनिफर कल पूरी रात लोहानीपुर स्थित अपनी होने वाले ससुराल में ही ठहरी थी। शनिवार को सर्वेश के साथ निबंधन कार्यालय पहुंची और सात फेरे लेकर बाकायदा हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की। निबंधक के समक्ष शुद्ध हिन्दी में शपथपत्र पढ़ा। फोटो सेशन के बाद वापस घर लौट गई। देर शाम पति ने महाराणा प्रताप भवन में रिसेप्शन भी दिया।

    यह भी पढ़ें: भाजपा पर लाल हुए लालू, मिट्टी व जमीन घाेटाला के आरोपों पर दिए ये जवाब